शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमअपराध5 मई सोमवार सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

5 मई सोमवार सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

5मई सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

   
न्यूज़ समय तक 
            

1 ओडिशा हादसा: रेलवे ने ड्राइवर को दी क्लीनचिट, रेल मंत्री ने की CBI जांच की सिफारिश, ट्रेनों की आवाजाही शुरू

2 हादसे में अब तक कोई जवाबदेही नहीं…’, राहुल गांधी बोले- फौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लो

3 अमेरिका में प्रवासी भारतीयों से राहुल बोले- आई लव यू, कहा- BJP की किसी मीटिंग में कभी ऐसा सुना है, कांग्रेस के लिए ये आम है

4 अमित शाह से मिले बजरंग, साक्षी-विनेश, गृहमंत्री से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की; पूनिया ने महापंचायत को फैसला लेने से रोका

5 बृजभूषण की गिरफ्तारी पर अड़े पहलवान फिर करेंगे महापंचायत, बजरंग पूनिया ने कर दिया बड़ा ऐलान

6 जिन बच्चों ने हादसे में पेरेंट्स खोए उन्हें हम पढ़ाएंगे, गौतम अडाणी ने ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद किया ऐलान

7 पटना में नीतीश कुमार की अगुवाई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक स्थगित. आगे की तारीख के लिए जल्द होगा एलान

8 बिहार में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा, 4 पिलर भी नदी में गिरे, एक साल पहले भी इसी पुल का स्लैब गिरा था

9 ट्रेन हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक, AIIMS दिल्ली और भुवनेश्वर के डॉक्टरों की टीम पहुंची बालासोर

10 मोदी की राह पर गहलोत, जयपुर में आज 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी ट्रांसफर करेंगे,खातों में ट्रांसफर करेंगे 60 करोड़ रुपए,

11 सी वोटर:सीएम अशोक गहलोत के काम से खुश है राजस्थान की जनता, चौंकाने वाले सर्वे ने दी भाजपा को टेंशन

12 राजस्थान में कौन होगा BJP का CM फेस? सामने आया सर्वे, वसुंधरा-शेखावत और पूनिया में कौन आगे, बीजेपी के मुख्यमंत्री में पहला चेहरा वसुंधरा का लोगों की पहली पसंद

13 बीजेपी ने सीएम गहलोत को बताया छलिया जादूगर, सीपी जोशी बोले – 2023 में आपकी सरकार का जाना तय है

14 समर्थकों के बीच DK शिवकुमार का छलका दर्द, बोले-आपने मुझे CM बनाने के लिए वोट किया लेकिन गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर मुझे मजबुरन अपने फैंसले से पिछे हटना पडा़

15 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को मिलेगी जेल या बेल? दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

16 नहीं रहीं बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा सुलोचना लाटकर, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस.

17 मानसून केरल नहीं पहुंचा, सुस्त है मानसून की रप्तार,मौसम विभाग बोला- 3-4 दिन की और देरी हो सकती है, पहले 4 जून को पहुंचने का अनुमान था
===============================

[5/6, 8:13 am] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद तेज़, नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में सभी विपक्षी पार्टी के प्रमुखों को बुलाया है, आज़मगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वो भी उस बैठक में शामिल होंगे।
[5/6, 8:13 am] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: इटावा

पुलिस ने करोड़ों की शराब सहित कन्टेनर किया बरामद,अनुमानित कीमत तीन करोड़ 5 लाख 60 हजार की हैं,शराब तस्कर 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,थाना बसरेहर की टीम ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार.
[5/6, 8:13 am] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: ख़बर है कि शुक्रवार की रात पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

सोनीपत के मुंडलाना में आज की पंचायत में बजरंग पुनिया ने कहा कि 3-4 दिन में पहलवानों की पंचायत होगी उसमे कोई बड़ा फैसला करेंगे।

मतलब ये 3-4 दिन बहुत अहम हैं।
[5/6, 8:14 am] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: ओडिशा ट्रेन हादसे में यात्रियों की मौत पर मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने जानकारी दी है कि बालेश्वर बहांगा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 288 नहीं, बल्कि 275 है। मतगणना में त्रुटि बार-बार जांच के बाद सही संख्या का पता चला है। उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सुपुर्द करने के लिए टोल फ्री नंबर 18003450061 जारी किया गया है। इन शवों को राज्य के खर्च पर गंतव्य तक भेजने का निर्णय लिया गया है।

ओडिशा ट्रेन हादसे में 275 यात्रियों की मौत

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि हादसे के बाद कुछ शवों की दोबारा गिनती की गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़ गई थी, लेकिन अब पूरी जांच के बाद बालासोर के जिलाधिकारी ने फाइनल रिपोर्ट दी है। 275 मौतों में से 78 शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सौंप दी गई है। 10 और शवों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें जल्द ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा। शेष 187 शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

मदद के लिए टोल फ्री नंबर 18003450061 जारी किया

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि शवों की पहचान कर परिजनों को सौंपने के लिए टोल फ्री नंबर 18003450061 जारी किया गया है। जो लोग शवों की पहचान करने आ रहे हैं वे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। हमारे अधिकारी उनकी मदद करेंगे। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन शवों को राज्य के खर्च पर गंतव्य तक भेजने का निर्णय लिया गया है।
[5/6, 8:14 am] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: प्रतापगढ़

युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या का मामला

पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जबकि अन्य फरार आरोपियों के लिए टीम लगातार दे रही दबिश
[5/6, 8:14 am] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: अयोध्या —

सनबीम की छात्रा की मौत का मामला-

एसआईटी ने मामले की जांच की पूरी

प्रबंधक बृजेश यादव व एक नाबालिग छात्र को बनाया आरोपी

प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया व गेम टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ जांच रहेगी जारी

कैंट पुलिस ने 376D, 120B 302 व पॉक्सो एक्ट हटाया
[5/6, 8:14 am] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: गोरखपुर

50 हजार के इनामी माफिया की मुश्किलें बढ़ी,इनामी माफिया विनोद उपाध्याय की मुश्किलें बढ़ी,विनोद,भाई संजय समेत 5 लोगों पर एक और केस दर्ज,विनोद उपाध्याय पर रंगदारी सहित कई धाराओं में केस दर्ज,पीड़ित राजकुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर केस दर्ज,पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता था विनोद,धमकी देकर जमीन पर कब्जा,रंगदारी चाहता था माफिया,रंगदारी के अन्य मामले में फरार चल रहा माफिया विनोद,गुलहरिया पुलिस SOG प्रभारी सरगर्मी से कर रहे तलाश.
[5/6, 8:14 am] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में नजर आ चुकी सदाबहार फिल्म एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप