कानपुर से न्यूज़ समय तक से कैमरामैन दुर्गेश कुमार की खास खबर आज सीoपीoसी माल गोदाम के पास लोगों को बहुत बदबू लगा ! फिर पास जाकर देखा एक व्यक्ति की लास पड़ी थी आस पास के लोगों ने देखा उमर शरीफ पहुंचे उन्हें देखा कपड़ों से पहचाना कि मेरा भाई की लाश है भाई का नाम सरफराज उर्फ अनु हैं उमर शरीफ बता रहे हैं ! 20/10/2025 तारीख से गायब है उन लोगों ने कोई थाना में सूचना नहीं की यह सोचा कि रिश्तेदार के घर गए होंगे आज उन्हें लाश देख हैं! 25/10/2025 लोगों ने देखा 10:00 के आस पास फिर सूचना थाना कलेक्टर गंज और थाना अनवरगंज के दोनों टीम मौजूद थी उमर शरीफ का कहना है की भाई किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं है ! खड़ा-खड़ा चलाते थे किसी से कोई दुश्मनी नहीं है! लाश को पोस्टमार्टम को लेकर गई कानपुर से न्यूज़ समय तक से कैमरामैन दुर्गेश कुमार की खास खबर !




