न्यूज़ समय तक अयोध्या
लगभग 500 वर्षों के पश्चात दिनांक-22 जनवरी-2024 को राम लला धूमधाम से अपने जन्मस्थान पर विराजेंगे।उस समय देश भर में भक्ति की धारा अपने चरम पर होगी। हम दिनांक-21 नवम्बर-2023 से एन.आर.आई हाइट्स के मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा का आयोजन कर अभी से एन.आर.आई सिटी को राम मय करने जा रहे हैं। आपसे विनम्र अनुरोध है कि श्री राम कथा में सपरिवार सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का कष्ट करें।