सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेश40 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

40 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बहराइच

सराहनीय कार्य 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार मु0अ0सं0 353/2021 धारा 60/60(2) आबकारी अधि0 मे थाना पयागपुर, जनपद बहराइच दिनांकः 22/23.09.2021मु0अ0सं0 353/2021धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियमथाना- पयागपुर, जनपद बहराइचविवरण- पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच सुजाता सिंह के नेतृत्व व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पयागपुर श्री बृजानंद सिंह के गठित टीम द्वारा दिनांक 22/23.09.2021 को समय करीब 21.50 बजे रात्रि को थाना क्षेत्र पयागपुर इमलियागंज के पास से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ दो नफऱ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 353/2021 धारा 60/60(2) आबकारी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।अभियुक्त का नाम पताः- 1. रामकिशोर पुत्र सहजराम नि0 इमिलियागंज थाना पयागपुर जनपद बहराइच 2. ग्यानी पुत्र समय प्रसाद नि0 इमिलियागंज थाना पयागपुरजनपद बहराइच बरामदगी 1.40 लीटर अवैध कच्ची शराब2. शराब बनाने के उपकरण पुलिस टीमः- 1.उ0नि0 श्री नरसिंह2. हे0का0 गजेन्द्र सिंह3. हे0का0 प्रदीप यादव 4. का0 प्रदीप कनौजिया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi