सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpur30 सितंबर को होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कानपुर में

30 सितंबर को होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कानपुर में

कानपुर

न्यूज़ समय तक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानपुर में 30 सितंबर को प्रस्तावित जनसभा अब फूलबाग के पास डीएवी प्ले ग्राउंड में होगी। मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने मैदान का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को डीएवी प्ले ग्राउंड के अलावा आसपास के इलाके में बेहतरीन साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। सबसे ज्यादा जोर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया कि यह शहर के बीच का हिस्सा है। जाम लगा तो पूरा शहर ठप होगा। मेट्रो निर्माण रूट पर अधिक चौकसी और निगरानी की जरूरत है। इसके अलावा पेयजल, प्रवेश, पार्किंग, फायरब्रिगेड, मोबाइल शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, एंबुलेंस, मेडिकल टीम का इंतजाम करने के लिए अलग-अलग अफसरों की ड्यूटी लगाई गई।पार्किंग के लिए क्राइस्ट चर्च कॉलेज, झाड़ीबाबा पुल रोड, फूलबाग अंडरग्राउंड व नरौना चौराहा के पास चार स्थल तय किए गए। कार्यक्रम स्थल के पास पुलिस रिपोर्टिंग प्वाइंट भी बनाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi