श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के थाना राधानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता जहां राधा नगर के मोहल्ला जयरामनगर अंतर्गत हरि ज्वैलर्स दुकान का शटर काटकर चोरों के द्वारा चोरी की घटना को दिए गए अंजाम को 24 घंटा में सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल मसरूका जेवरात की शत प्रतिशत बरामदगी की जहां आपको बताते चलें कि 16 नवंबर को वादी महेश सोनी पुत्र हरिमोहन सोनी निवासी जयरामनगर जोनिहा चौराहा थाना राधानगर जनपद फतेहपुर द्वारा अपनी खुद के ज्वेलर्स दुकान का अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर काटकर 5 किलोग्राम चांदी व 150 ग्राम सोना चोरी कर लेने के संबंध में दी गई तहरीर सूचना के आधार पर थाना राधानगर पर मुकदमा अपराध संख्या 283/2023 धारा 457/380 भादवी पंजीकृत किया गया।वहीं घटना के अनावरण में स्थानीय थाना राधानगर एसओजी टीम तथा सर्विलांस टीम द्वारा मिलकर मुखबिरों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से घटना में संलिप्त चार अभियुक्तको दिनांक 17 नवंबर को नई बस्ती राधा नगर समय करीब 11:20 मिनट में गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की अभियुक्त की निशान देही पर एवं उनके कब्जे से चोरी किया गया समस्त माल बरामद किया गया एवं अभियुक्तों से जनपद कानपुर के थाना रावतपुर की चोरी की गई मोटरसाइकिल बुलेट हंटर एवं थाना राधानगर की चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर भी बरामद की गई।
जहां आज 18 नवंबर को अपर पुलिस विजय शंकर मिश्रा अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दिया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आसू उर्फ यमराज पुत्र हरिश्चंद्र दिवाकर निवासी आवास संख्या 243 12वीं पीएसी राधानगर फतेहपुर स्थाई पता अकबरपुर चोरई थाना हथगांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 22 वर्ष,राहुल मौर्य पुत्र रामसागर मौर्य निवासी बेर्रांव थाना असोथर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 25 वर्ष,अजय विश्वकर्मा पुत्र श्रवण कुमार विश्वकर्मा निवासी परशुरामपुर थाना राधानगर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 25 वर्ष,राहुल साहू पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार निवासी नंदी मंदिर के पास थाना राधानगर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।जहां उनके पास से 4 किलोग्राम 399 ग्राम चांदी का आभूषण,150 ग्राम सोने के आभूषण,चोरी की गई बाइक हंटर नंबर यूपी 40 डीए 6576 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 400/23 धारा 379 भादवी थाना रावतपुर जनपद कानपुर नगर तथा चोरी की बाइक स्प्लेंडर नंबर यूपी 71 ए वाई 3755 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 279/23 धारा 379 भादवी थाना राधानगर जनपद फतेहपुर एवं चोरी में प्रयुक्त औजार गैस सिलेंडर गैस कटर एवं अलमारी काटने का उपकरण तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यमहा आर 15 संख्या यूपी 71 ए जेड 1924 उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किया गया है।हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस घटना का मुख्य अभियुक्त आसू उर्फ यमराज 12वीं वाहिनी पीएसी राधा नगर में अपने पिता के साथ रहता था।घटना में शामिल अभियुक्त आसू उर्फ यमराज,राहुल मौर्य,अजय विश्वकर्मा और राहुल साहू एक दूसरे के साथी हैं।दुकान की रैकी अभियुक्त आसू और यमराज ने अपनी बाइक R15 से किया जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तथा अजय विश्वकर्मा कानपुर में रहकर पढ़ाई के बहाने वाहन चोरी की घटना को भी अंजाम दिया है एवं अभियुक्त आसू उर्फ यमराज रामा डिग्री कॉलेज फतेहपुर से इंटर की पढ़ाई की एवं अभियुक्त अजय विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज फतेहपुर से पास आउट है तथा वर्तमान में ध्येय कोचिंग संस्थान कानपुर से पढ़ाई के बहाने वाहन चोरी की घटना की तथा अभियुक्तगण शराब पीने तथा ऑनलाइन गेम व पबजी एवं अन्य गेम खेलने के आदि थे और अभियुक्त अजय विश्वकर्मा ने गैस कटर का प्रयोग यूट्यूब पर देखकर ebay.com पर गैस कटर को ऑनलाइन सर्च कर आसू उर्फ यमराज के पास मोबाइल से फॉरवर्ड किया उसके बाद गैस कटर आसू उर्फ यमराज द्वारा ज्वालागंज के कबाड़ी मार्केट से 250 रुपए में क्रय किया तथा छोटा सिलेंडर स्वयं के घर से ले जाना बताया गया एवं चोरी की घटना में गैस कटर का प्रयोग अभियुक्त अजय विश्वकर्मा ने किया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए अवगत कराया की चारों अपराधियों का अपराधिक इतिहास कुछ इस प्रकार है कि आसू उर्फ यमराज मुकदमा अपराध संख्या 283/2023 धारा 457/380/411/420/120 बी भादवी थाना राधानगर जनपद फतेहपुर,मुकदमा अपराध संख्या 279/2023 धारा 379/411 भादवी थाना राधानगर जनपद फतेहपुर,मुकदमा अपराध संख्या 400/2023 धारा 389/411 भादवी थाना रावतपुर जनपद कानपुर नगर,अभियुक्त राहुल मौर्य मुकदमा अपराध संख्या 283/2023 धारा 457/380/411/420/120 भी भादवि थाना राधानगर जनपद फतेहपुर,मुकदमा अपराध संख्या 279/2023 धारा 379/411 भादवी थाना राधानगर जनपद फतेहपुर,मुकदमा अपराध संख्या 400/2023 धारा 379/411 भादवि थाना रावतपुर जनपद कानपुर नगर,अभियुक्त अजय विश्वकर्मा मुकदमा अपराध संख्या 283/2023 धारा 457/380/411/420/420 भादवि थाना राधानगर जनपद फतेहपुर,मुकदमा अपराध संख्या 279/2023 धारा 379/411 भादवि थाना राधानगर जनपद फतेहपुर मुकदमा अपराध संख्या 400/2023 धारा 379/411 भादवि थाना रावतपुर जनपद कानपुर नगर तथा अभियुक्त राहुल साहू मुकदमा अपराध संख्या 283/2023 धारा 457/380/411/420 एवं 120 भादवि थाना राधानगर जनपद फतेहपुर मुकदमा अपराध संख्या 479/2023 धारा 379/411 भादवि थाना राधानगर जनपद फतेहपुर मुकदमा अपराध संख्या 400/2023 धारा 379/411 भादवी थाना रावतपुर जनपद कानपुर नगर पर मुकदमा पंजीकृत है।वहीं गिरफ्तारी में मुख्य रूप से एसओजी टीम जनपद फतेहपुर सर्विलांस टीम जनपद फतेहपुर तथा थाना राधा नगर से पुलिस की टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक राज किशोर,उप निरीक्षक अजीत सिंह चौकी प्रभारी जय रामनगर,हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र रत्नाकर,हेड कांस्टेबल इंद्रजीत,कांस्टेबल राहुल यादव,कांस्टेबल अंगद,कांस्टेबल दीपक कुमार,महिला कांस्टेबल सुमित्रा पटेल,महिला कांस्टेबल पूजा सिंह टीम में शामिल होकर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।।