गुरूवार, जून 8, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुर22 मई को पहली हज यात्रा होगी रवाना ।

22 मई को पहली हज यात्रा होगी रवाना ।

न्यूज समय तक

हज जायरीन को बताए गए हज के पूरे मुकम्मल तौर तरीके।

22 मई को पहली हज यात्रा रवाना होगी।

हज जरीन का कल होगा टीकाकरण नुरुल हुदा स्कूल में।

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर फतेहपुर जिले में आज रज्जन मैरिज हॉल में हज यात्रा करने वालो को हज के बारे में जानकारी देते हुए उनको पूरे हज का तौर तरीका बताया गया कानपुर से आए अलहाज सारिक अल्वी ने हज जायरीन को पूरा तौर तरीका बताते हुए उन्होंने कहा फतेहपुर में जितने भी मैरिज हॉल में ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे उन सबको बताया कि कल हज यात्रियों का टीकाकरण होना है नूर हुदा स्कूल में फतेहपुर जनपद से लगभग 170 हज यात्री जा रहे हैं हज यात्रा में जाने वाले फतेहपुर जिले से 69 महिलाएं व 101 पुरुष हैं उन्होंने बताया कि सभी हज यात्री समय से पहुंचकर नूर हुदा स्कूल में टीकाकरण अवश्य करा लें इस मौके पर आरिफ अख्तर, उर्फ अच्छे, कानपुर से आए हज ट्रेनर अलहाज शारिक अल्वी, सलीम ,उमर, अनवर, गुलाब सरवर ,हाजी अंसार, हाजी शब्बीर आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments