न्यूज़ समय तक जालौर सांचौर नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है. नगर परिषद के जेसीबी ड्राइवर ने मृत पशुओं को दफनाते समय कुत्ते के 6 पिल्लों को गड्ढे में जिंदा दबा दिया. अपने बच्चों की तलाश में उनकी मां कुत्तिया गड्ढे के पास खड़ी रही. आखिरकार जीव प्रेमियों की शिकायत के बाद घटना के 22 घंटे बाद बच्चों को जिंदा बाहर निकाला गया.