न्यूज़ समय तक कानपुर किराए का घर ले लिया. यहां आकर कुछ दिन तो बेटा ठीक रहा, वह पिता की फैक्ट्री जाने लगा लेकिन इसके बाद फिर उसकी हालत बिगड़ गई. फिर पिता ने उसको सुधारने के लिए सबक सिखाने के नजरिए से उसको संपत्ति से बेदखल कर दिया.नाबालिग बेटे को यह बात बहुत बुरी लगी और उसने अपने पिता को सबक सिखाने के लिए अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर बड़ा प्लान बनाया और अपने पनकी वाले घर में गया. यहां घर की तिजोरी रखी थी जिसमें 21 लाख रुपया नगद था और 80 लाख से ज्यादा के सोने चांदी के जेवर थे. उसने दोस्तों के साथ मिलकर सब कुछ चुरा लिया और भाग गया. पिता को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने पनकी थाने में अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी.चोरी के बाद दोस्तों के साथ होटल में रुका थापुलिस ने सर्विलांस के द्वारा जब जांच की तो पता चला बेटा अपने चार दोस्तों के साथ कल्याणपुर के एक होटल में रुका हुआ है. पुलिस ने होटल में छापा मारा तो वहां सिगरेट और दारू की पार्टी चल रही थी. पुलिस ने नाबालिग बेटे के साथ उसके चारों दोस्त आयुष, मणि, हिमांशु ,आर्यन और आकर्ष को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग बेटे को बच्चों की अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार किए जाने के बाद नाबालिग बेटे ने कहा कि पिताजी ने मुझे संपत्ति से बेदखल कर दिया था इसी से उनको सबक सिखाने के लिए मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर में चोरी की थी.Advertisementबेटे की बर्बादी का नजारा देखकर रोने लगा पिताबेटे की इस बर्बादी का नजारा देखकर पिता मौके पर ही रोने लगा. उसने कहा कि मैं अपने बेटे के लिए सब कुछ बिजनेस खड़ा किया था. उसको सुधारने के लिए मैंने कदम उठाए लेकिन उसने सब बर्बाद कर दिया मैंने उसको सुधारने के लिए संपत्ति से बेदखल करने का प्लान किया था लेकिन सब कुछ तो उसी का था उसी के लिए व्यापार खड़ा किया था फिर उसने ऐसा क्यों किया? एडीसीपी ब्रजेन्द्र द्विवेदी का कहना है व्यापारी के घर में चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई थी उन्होंने अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.