न्यूज समय तक
21 किलो अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गजनेर पुलिस, एवं जनपद की स्वाट तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही से कानपुर देहात पुलिस को मिली उपरोक्त सफलता।
कानपुर देहात… अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाये गये अभियान ‘जागते रहो’ के तहत कानपुर देहात पुलिस को मंगलवार को एक और सफलता मिल गई,,थाना गजनेर की पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही से 21 किलोग्राम गांजा के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार हो गया… बताते चलें कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘जागते रहो’ के क्रम में थाना गजनेर पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए सोमवार की रात्रि में मुखबिर खास की सूचना पर लालू रवानी पुत्र गनेश रवानी निवासी तितूल मारी बिगाह थाना तितूल मारी जिला धनबाद (झारखण्ड) को 21 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ सैंथा मोड के पास थाना क्षेत्र गजनेर से गिरफ्तार कर लिया गया… पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जायेगा… अप्पर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया है कि मैं धनबाद झारखण्ड का रहने वाला हूं, मेरी बहन की शादी शिवली थाना क्षेत्र में हुयी है । मैं धनबाद झारखण्ड से गांजा लेकर आता हूँ और छोटे छोटे पैकेटों में पैक करके उसे अधिक कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाता हूँ । मैं धनबाद में ट्रक चालकों से गांजा खरीदता हूँ, चालक के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि मैं उस ट्रक चालक को व्यक्तिगत रुप से नहीं जानता लेकिन एक बार मेरी मुलाकात धनबाद में मेरे घर से कुछ दूरी पर हुई थी । वो जब भी वहां से होकर जाता है तो मुझे बताकर जाता है कि वह कब आयेगा और आते वक्त मेरे लिए लेकर आता है जिसका मैं उसे नगद भुगतान कर गांजा ले लेता हूं… अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गजनेर पर मु0अ0सं0 86/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी करने मेंनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम कानपुर देहात, उ0नि0 भारत सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम कानपुर देहात , उ0नि0 कौशल कुमार चौकी प्रभारी पामा थाना गजनेर कानपुर देहात, उ0नि0 मो0 तारिफ खान थाना गजनेर कानपुर देहात, हे0का0 124 ध्यानेन्द्र सिंह सर्विलांस टीम कानपुर देहात, हे0का0 660 अजीत सिंह सर्विलांस टीम कानपुर देहात, का0 1059 अकरम सर्विलांस टीम कानपुर देहात, का0 896 कपिल सर्विलांस टीम कानपुर देहात,का0 560 मोहित कुमार सिंह थाना गजनेर कानपुर देहात,का0 147 अंकित कुमार थाना गजनेर कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा….