न्यूज समय तक/उत्तर प्रदेश/बलरामपुर/सादुल्ला नगरसंवादाता रघुवंश मणि तिवारी थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर द्वारा 02 नफर अभियुक्त को 20-20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार सादुल्ला नगर / बलरामपुर थाना सादुल्ला नगर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करके विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई .1- मुकदमा अपराध संख्या 116/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम i का अभियोग बनाम सद्ल पुत्र पहलाद निवासी मानीगड़ा थाना सादुल्लाह नगर पंजीकृत किया गया.नाम पता अभियुक्त – राजू पुत्र धनीराम निवासी बरइडीह कुरुथव खानपुर थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर2- मुकदमा अपराध संख्या 116/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम i का अभियोग बनाम सद्ल पुत्र पहलाद निवासी मानीगड़ा थाना सादुल्लाह नगर पंजीकृत किया गया.3- मुकदमा अपराध संख्या 117/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम लल्लू पुत्र झगरू निवासी गोकुला थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.गिरफ्तार कर्ता टीम-1- हेड कांस्टेबल मनोज सिंह2- हेड कांस्टेबल कैलाश यादव3- कांस्टेबल अंजनी यादव4- कांस्टेबल फूल्लर प्रसाद
