20 छात्राओ को बाटे सिलाई प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर(चौडगरा)सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में तीन महीना का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मलवा विकास खंड के चौडगरा स्थित पूर्विन माता सेवा समिति द्वारा चल रहे प्रशिक्षण केंद्र में कुल 45 लड़कियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं जिनमें मंगलवार को 3 महीना का प्रशिक्षण पूरा करने वाली 20 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समिति के अध्यक्ष दशरथ सिंह परिहार ने बताया कि सिलाई कढ़ाई ब्यूटी पार्लर ऐसे तमाम प्रशिक्षण एवं कौशल निपुण बनाने के लिए कार्य किया जा रहे हैं जिससे युवक व युवतिया जागरुक होकर के आत्मनिर्भर बन सकें।प्रमाणपत्र वितरित करते हुए युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा सिलाई-कढाई के हुनर से ही महिलाएं परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है।समाज में महिलाओ के वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना जरूरी है।इस मौके पर रुद्रपाल सिंह गौतम,शिवशंकर सिंह परिहार,रामप्रकाश तिवारी,शोला सिंह रहे।