न्यूज़ समय तक
2 हत्या युक्त लड़कियों के शव बरामद
फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा मजरे हरदो गांव से कल रात्रि शादी समारोह से एक बालिक और एक नाबालिग युवती गायब हुई थी जिसकी खागा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। छानबीन के दौरान दोनों युवतियों की लाश बुदवन के जंगल से बरामद हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद। थाना खागा क्षेत्र के अंतर्गत कोटघन हाईवे पेट्रोल पंप के पीछे मिले दो हत्या युक्त लड़कियों के शव ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चा जंगल की आग के तरीके फैली रही।