18 सितम्बर को भाजपा जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर फतेहपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नव मनोनीत जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल का 18 सितंबर को होने वाले स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल का स्वागत जुलूस 18 सितंबर को निकलेगा। सुबह 10:00 बजे छिउली नदी से स्वागत जुलूस चलेगा जो मुरादीपुर, चौडगरा, मलवा, नउवाबाग,आबूनगर,सदर अस्पताल, ज्वालागंज, चौक, वर्मा चौराहा, रेलवे स्टेशन, पटेल नगर चौराहा, पथरकटा चौराहा, बुलेट चौराहा होते हुए भाजपा कार्यालय में गोष्ठी में तब्दील हो जाएगा। इस दौरान स्वागत तैयारी बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल,उदय सिंह लोधी, मंत्री कुलदीप सिंह भदोरिया, मनोज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी विवेक श्रीवास्तव,विजय प्रताप सिंह, राम प्रकाश गुप्ता, सभासद संजय लाला, पूर्व सभासद अमित शिवहरे, शैलेंद्र रघुवंशी, जेपी सिंह फौजी, अभिषेक शुक्ला, मनोज गुप्ता,विक्रम सिंह चंदेल, अभिषेक श्रीवास्तव,पंकज त्रिवेदी, अक्षय लोधी, राजू साहू, प्रदीप गर्ग, सुशील मिश्रा, उत्कर्ष श्रीवास्तव, ऋतिक पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने स्वागत तैयारी बैठक में भाग लिया और स्वागत समारोह में ज्यादा से ज्यादा भाजपाई सम्मिलित हो इस बावत रणनीतिबनाई गई तो वहीं अलग-अलग स्थानों में होर्डिंग, तोरण द्वार भी बनाए जाने की रणनीति बनाई गई।