न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
न्यूज़ समय तक लखनऊ: 17 नवम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री
जयवीर सिंह 17 से 19 नवम्बर तक मेरठ, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री आज प्रातः से प्रस्थान कर अपराह्न 02 बजे जिमखाना मैदान बच्चा पार्क मेरठ में स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात देर शाम फिरोजाबाद पहुंचकर अपने निज आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे।
कल 18 नवम्बर को एकरसानन्द आश्रम मैनपुरी में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 01 बजे तक शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मोगांव रोड मैनपुरी में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भाग लंेगे।
पर्यटन मंत्री 19 नवम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक सिरसागंज, फिरोजाबाद कैम्प कार्यालय में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 02 बजे सेन्ट जी0एन0 इण्टर कालेज नगला गुलालखास फिरोजाबाद में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन 20 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तक लखनऊ वापस आयेंगे।