गुरूवार, जनवरी 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpur155 देशों में कारोबार करने वाली बेटी ने अपनी मातृभूमि में खोला...

155 देशों में कारोबार करने वाली बेटी ने अपनी मातृभूमि में खोला कार्यालय

न्यूज़ समय तक कानपुर 155 देशों में कारोबार करने वाली बेटी ने अपनी मातृभूमि में खोला कार्यालय भारत में युवाओं और बेटियों को रोजगार देकर बढ़ाना चाहती है देश का मान यूके सरकार से अंडर 40 एयरलाइंस इकोनामिक्स अवार्ड 2024 से नवाजी गई कानपुर नगर की बेटी नेहा मिश्रा ने आज अपने गृह जनपद कानपुर नगर के बर्रा में अपना कार्यालय खोला। उन्होने बताया कि 3 वर्ष पूर्व नौकरी से कमाए रूपयो से उन्होंने एरो कंसल्टेंट ग्रुप की स्थापना की। बीते 9 सितंबर को लंदन में हुए समारोह में उन्हें अवार्ड दिया गया उनकी कंपनी हवाई जहाज के रखरखाव की सर्विस और उपकरण मुहैया कराती है। नेहा के पिता अजय मिश्रा ने बताया कि बेटी नेहा की शिक्षा कानपुर के मर्सी मेमोरियल स्कूल में तथा लालन पालन सामान्य परिवार में ही हुआ। नए कार्यालय का फीता काटकरशुभांरभ करते हुए उन्होंने कहा की उनका मकसद मेक इन इंडिया के तहत कार्य करना है तथा भारत के युवाओं को रोजगार देते हुए भारत का और मान बढ़ाना है। नेहा के मुताबिक विमानन कंपनी में 10 माह की कमाई से उन्होंने कंपनी की शुरुआत की। उन्होंने अपना आइडल अपनी मां को बताया। जल्द ही उन्हें और बड़ा मुकाम हासिल करना है तथा देश की बेटियों को भी रोजगार देकर उन्हें अपने पैरो पर खड़ा करना उनका मकसद है। नेहा के बताया की अपने मातृभूमि की मिट्टी की सोधी खुशबू से उन्हें बेहद प्यार है। तथा अब अपने देश एवं शहर के लिए उन्हें कुछ करना है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi