शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुर11 महिलाओं को चेयरमैन व आजीवन सदस्यों द्वारा हाइजीन किट प्रदान की...

11 महिलाओं को चेयरमैन व आजीवन सदस्यों द्वारा हाइजीन किट प्रदान की गई

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर आज इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में बहुआ में जलसंरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया।रैली में मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।सभी बच्चे”पानी बचाओ जीवन बचाओ”,”जल है तो कल है”के नारे लगाते हुए चल रहे थे।डॉ अनुराग ने मुख्य बाजार में सभी व्यापारियों व दुकानदारों से निवेदन किया कि धूल से बचने के लिए पीने के पानी से सड़को को न सींचे बल्कि धूल रोकने के लिए प्लास्टिक के पर्दे इस्तेमाल करें क्योंकि पीने का पानी बहुमूल्य है और 2040 तक समाप्त होने की कगार पर है।दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपने को जीरो डे घोषित किया है।वाटर बेल व आरओ से निकलने वाले वेस्टेड पानी को एकत्र कर बर्तन धुलने में उपयोग करने हेतु जागरूक किया ।मार्ग में दोनों तरफ दुकानदारों को सुरेश श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार द्वारा जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया।कई स्थानों पर रैली का स्वागत व सभी बच्चों को पानी की बोतल,बिस्कुट,चिप्स नमकीन इत्यादि का वितरण कमलेश गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,रूपनारायण गुप्ता,विनोद कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।साथ ही सभासद अरुण कुमार गुप्ता द्वारा चिन्हित अतिजरूरतमंद 11 महिलाओं को चेयरमैन व आजीवन सदस्यों द्वारा हाइजीन किट प्रदान की गई।इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि कामता सोनी,वार्ड नम्बर 7 के सक्रिय सभासद अरुण कुमार गुप्ता, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सलाहकार संजय श्रीवास्तव, विद्यालय के संरक्षक सर्वेश गुप्ता, प्रधानाचार्या रिजवाना सहित अध्यापिकाएं दीपिका,पारुल, सोनी,सूफिया,शालू,रिया,प्रिया,सोनम,अभिलाष,कोमल सहित बबलू श्रीवास्तव,शैलेंद्र गुप्ता,कामता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments