11 कन्याओं का सामूहिक शिव पार्वती विवाह समारोह
न्यूज़ समय तक कानपुर विगत 6 सालो में गरीब बस्तियों में जाकर कपड़े व भोजन वितरण करना . बुजुर्ग आक्षम जाकर सेवा करना ओम जन सेवा संस्थान की कानपुर टीम लगातार कार्य करती आ रही है यह बात सिद्ध नाथ मंदिर के महामंडलेश्वर महराज अरूण चैतन्य पुरी महराज ने पत्रकारों से बातचीत में कही, उन्होंने यह भी कहा कि 9 नवम्बर को कष्णा वाटिका कष्णा नगर में 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन करने जा रही है, आप सभी सादर आमन्त्रित हैं, इस बाबत ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि सीमा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें यह प्रेरणा अपने ईश्वर से मिली है, हमारी बिटिया अभी बहुत छोटी है इसलिए हमने अपने पति शैलेन्द्र गुप्ता के सहयोग से यह पुण्य कार्य कर रहे हैं, शिव पार्वती सामूहिक विवाह समारोह में कानपुर नगर के सम्मानित सांसद, विधायक, समाज सेवी कन्याओं को आशीर्वाद देने आ रहे हैं। सभी पत्रकारों से से भी विनम्र निवेदन है आप कवरेज करने व आशीर्वाद देने से मेरा मनोबल बढ़ेगा। हमारी सोच है जीवन में कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए आप के न रहने पर भी आप को लोग याद करें।
