बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमकिसान कल्याण101 महिलाओं को दिये निशुल्क गैस कनेक्शन

101 महिलाओं को दिये निशुल्क गैस कनेक्शन

फ्लैग- खागा गैस एजेन्सी में 101 महिलाओं को दिये निशुल्क गैस कनेक्शनक्रासर-गैस के इस्तेमाल से मिलेगी अनेक समस्याओं से निजात- कृष्णा पासवान क्रासर- भाजपा सरकार कर रही है सबका विकास- दुर्गाशंकर गुप्ताक्रासर- 2022 के चुनाव में अपना वोट सोच-समझ कर दें- गीता सिंहखागा(फतेहपुर) 12 सितम्बर। खागा नगर के माहेश्वरी मार्केट स्थित खागा इण्डेन गैस सर्विस के तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला द्वितीय योजना के अन्तर्गत 101 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का पुनः विस्तार किया गया है जिसके तहत हर वर्ग के गरीब परिवार को एल.पी.जी. गैस कनेक्शन से जोडने का लक्ष्य रखा गया है। अब हर उस परिवार को एल.पी.जी. गैस कनेक्शन मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है और पूर्व में कोई एल.पी.जी. गैस कनेक्शन नही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खागा विधानसभा की भाजपा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने आये हुए लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिना भेदभाव के सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है, वह चाहे किसी वर्ग या धर्म का हो। उन्होने कहा कि पहले निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए कुछ शर्ते थी परन्तु अब हर पात्र गरीब को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारे देश में महिलाओं को बहुत सम्मान दिया जाता है कुछ पडोसी देशों ने महिलाओं को हर क्षेत्र पर पाबंदी लगा दी और महिलाओं को चारदिवारी के अन्दर रहकर सिर्फ बच्चे जन्म करने तक सीमित छोड दिया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएन की अध्यक्षता करके इतिहास रच दिया। उन्होने कहा कि हमारी सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों सहित आम जनमानस की हितैषी सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत ही गरीब परिवार से है इसलिये उन्हे गरीबों का दुख दर्द का गहराई से पता है। भाजपा विधायिका ने बताया कि इस उज्ज्वला योजना के अलावा किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार की सम्मान राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ,मुद्रा ऋण योजना, जनधन योजना, आदि तमाम योजनाएं भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख योजनाएं है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में मोदी जी ने बहुत ही कुशलता से देश को संभाला है। वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी ने आये हुए लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार उज्ज्वला योजना द्वितीय आयी है जिसके सापेक्ष 2 करोड लोगों को पूरी तरह निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जायेगा। भरत सरकार की मंशा है की शत प्रतिशत परिवार में एलपीजी गैस कनेक्शन हो। इसके उपयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नही पडता है और समय की बचत होती है। उन्होने कहा कि उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 5 किलो वाले छोटे सिलेण्डर भी उपलब्ध है। कार्यक्रम में आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये गाॅव-गाॅव में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उपभोक्ताओं को गैस के सुरक्षित उपयोग के बारे में बताया जाता है। उन्होने कहा कि लाभार्थी अपने निकटतम एजेन्सी पहुॅचकर इस योजना का लाभ उठाये और किसी बिचैलियों के चक्कर में न आयें। उन्होने कहा कि उज्ज्वला योजना के अलावा मोदी सरकार ने कोरोना काल में किसी को भूखा नही रहने दिया। खागा नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती गीता सिंह ने लाभार्थियों से कहा कि 2022 का चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट सोच-समझ कर दें। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रत्येक गरीबो के हितो को देखते हुए काम कर रही है। पात्र महिलाओं में बीबी, रेखा देवी, रेखा सोनी, सोनम शर्मा, रीना देवी, परवीन, बेबी शर्मा, शिवकली, बकरीदुन बेगम, बडकी देवी, सहीदुन, चैबी, अनीता, प्रभावती कंचन देवी, अनारकली, सम्पती देवी, किरन देवी, उर्मिला देवी, सुनैना देवी, सुशीला देवी, लीला देवी, रेखा देवी, मीना देवी, रामकुमारी, राजरानी, फूलमती, चन्दनिया, अनूपा देवी उमलेश देवी, श्यामकली, मनीषा देवी, शीलू श्याम दुलारी सहित 101 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। खागा गैस एजेन्सी प्रोपाइटर सुनीता माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, अशोक सिंह, राहुल मोदनवाल, सहित खागा गैस एजेन्सी कर्मयोगी धर्मेन्द्र मिश्रा, सनी मोदनवाल, रिंकू शुक्ला, अजय पाल, बेनी, सहित तमाम मणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीराम साहू ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi