न्यूज़ समय तक UP के फतेहपुर में घर से कोचिंग के लिए निकली 10वी क्लास क़ी छात्रा क़ी लाश बिन्दकी में बाग किनारे मिली। लड़की शाम से लापता थी। परिजनों ने रेप के बाद मर्डर क़ी आशंका जताई है। पोस्टमार्टम हुआ तो किशोरी 5 माह क़ी प्रिग्नेंट निकली। वही परिजन घंटो तक शव का दाह संस्कार न करने क़ी बात पर अड़े रहे। परिवार का कहना था क़ी जब तक कातिल नहीं पकडे जायेगे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे