शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमअंबेडकर नगरहोली और शबेबारात पर्व को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग।

होली और शबेबारात पर्व को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग।

न्यूज समय तक

होली और शबेबारात पर्व को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग।

त्यौहार देते है आपसी भाईचारे एवं प्रेम का संदेश,आपस में मिलजुल कर मनाएं त्योहार…..

अंबेडकरनगर होली के त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। ताकि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा सके। विभाग द्वारा रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर भट्टी नष्ट करने के साथ ही शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आबकारी इंस्पेक्टर प्रदीप मिश्रा ने बताया अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। आबकारी इंस्पेक्टर प्रदीप मिश्रा और आलापुर आबकारी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कच्ची शराब बनाते व बेचते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने विशेष टीमें भी गठित किया है। 7 और 8 मार्च को पडऩे वाली होली को लेकर तैयारियां अभी से ही तेज कर दी गई है।बाजार में भी इसका असर दिखाने लगा है। दूसरी ओर होली पर शराब की बिक्री, भांग की खपत भी काफी बढ़ जाती है। खपत ज्यादा होने के कारण अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ जाता है, जो काफी घातक होता है। आबकारी विभाग की टीम राजमार्ग, जनपद की सीमा, ढाबा, गांव के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने में जुट गई हैं। छापेमारी का काम शुरू भी कर दिया गया है।स्थानीय लोगों से अपील की गई कि किसी प्रकार की अवैध मदिरा की सूचना यदि मिलती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचित करें। कार्रवाई शुरू करने से लेकर अंजाम देने तक सूचना देने वाले का नंबर गुप्त रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप