शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurहिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, रामरोटी सबको भाई ।

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, रामरोटी सबको भाई ।

न्यूज समय तक

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, रामरोटी सबको भाई

तेरह लाख थालियां निशुल्क वितरित कर चुका है ” राम रोटी” भोजनालय।

समन्वय सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा जे. के. कैंसर संस्थान रावतपुर में वर्ष 2015 से संचालित “राम रोटी” इस अक्षय तृतीया को अपने आठ साल पूरे कर रहा है। इसी उपलक्ष्य में आज संस्थान मे स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो. एस एन प्रसाद ने पूजन करते हुये किया। समिति के संयोजक सन्तोष अग्रवाल एडवोकेट’ के पुत्र मनोज अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2015 में अक्षय तृतीया के दिन ही इस भोजनालय का प्रारम्भ भारत माता मन्दिर हरिद्वार के संस्थापक बृह्मलीन पू.स्वामी सत्य मित्रा नन्द गिरिजी महाराज के हाथो हुआ था, कैंसर मरीजो की परेशानी को समझ कर स्वामी जी ने ही हम सबको यह प्रेरणा प्रदान की। समिति के सह संयोजक मनोज सेंगर ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता उच्च स्तरीय रखी जाती हैं। दाल, चावल, रोटी, सब्जी, मिष्ठान्न और फल के अतिरिक्त दूध, मट्ठा, सत्तू, दलिया दोनों समय निशुल्क है। मरीजो के तीमारदार भी भोजन करते हैं। औसत चार सौ लोग रोज होते हैं, कोरोना काल में तो रोज हजार थालियां भी वितरित की जाती रही हैं। समिति के महामंत्री श्री सुरेन्द्र गुप्ता ‘गोल्डी मसाले ने बताया कि रामरोटी प्रकल्प ब्रह्मलीन पद्मभूषण स्वामी सत्य मित्रा नन्द गिरि जी महराज के आशीर्वाद से एवम जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज एवं वेदाचार्य स्वामी गोविन्द देव गिरि जी महाराज की गरिमापूर्ण उपस्थिति में वर्ष 2015 की अक्षय तृतीया को प्रारम्भ हुआ था जो आज अपने आठ वर्ष पूरे करके नौवे वर्ष में प्रवेश कर रहा है, यह हमारा सौभाग्य है कि हम अब तक तेरह लाख भोजन थालियां निशुल्क वितरित कर सके हैं। इस अवसर पर समिति की तरफ से प्रमुख रूप से प्रहलाद दास गुप्ता एवं राधेश्याम शर्मा हरी किशन चोखानी, टीकम चंद्र सेठिया भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप