शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमआध्यात्मिकतास्कूल की छात्राओं को टीबी रोग के प्रति किया गया जागरूक

स्कूल की छात्राओं को टीबी रोग के प्रति किया गया जागरूक

न्यूज़ समय तक

स्कूल की छात्राओं को टीबी रोग के प्रति किया गया जागरूक

स्वास्थ्य विभाग और केएचपीटी के सहयोग से दी गई जानकारी

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत मुख्यालय स्तिथ राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में सातवीं एवं आठवीं कक्षा की छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग एवं कर्नाटक हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट के सहयोग से टीबी बीमारी के कारण एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी गयी।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के एसटीएस जितेंद्र कुमार ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, वजन में कमी, बलगम में खून आना, भूख नहीं लगने की शिकायत हो तो उन्हें तुरंत नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाकर जांच कराना चाहिए, यह सब टीबी के लक्षण हैं।जितेंद्र ने बताया कि यह जानलेवा भी है, लेकिन सही समय पर जांच एवं नियमित दवा के सेवन से मरीज टीबी बीमारी से पूरी तरह ठीक होकर सामान्य जीवन यापन कर सकते है।कार्यक्रम में केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और इलाज निःशुल्क की जाती है।डॉ घनश्याम ने कहा कि सामुदायिक जागरूकता से ही टीबी बीमारी को समाज से समाप्त किया जा सकता है।मौके पर टीबी से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी छात्राओं द्वारा पूछा गया जिसका जवाब जितेंद्र कुमार और डॉ घनश्याम द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में पर दर्जनों छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप