शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमहमीरपुरसार्वजनिक बारात घर में ग्राम प्रधान ने भरा भूसा।

सार्वजनिक बारात घर में ग्राम प्रधान ने भरा भूसा।

न्यूज समय तक

कुलदीप सोनकर ( न्यूज़ समय तक ) संवाददाता (राठ क्षेत्र

राठ में बारात घर में ग्राम प्रधान ने भरा भूसा।

गरीब ग्रामीण ने डीएम से लगाई गुहार, बोला- बेटी की शादी करनी है, ग्राम प्रधान दे रहा धमकी।

हमीरपुर जनपद में राठ विकासखंड का एक गांव ऐसा है जहां ग्राम प्रधान के द्वारा की जा रही दबंगई एवं भ्रष्टाचार की इंतेहा हो चुकी है। राठ विकासखंड क्षेत्र के बकरई ग्राम पंचायत के टूका गांव में बने सार्वजनिक बारात घर में दबंग ग्राम प्रधान रामकिशन का भूसा रखा हुआ है जिससे गांव का बना बारातघर निष्प्रयोज साबित हो रहा है।गांव के गरीब ग्रामीण ने जब अपनी पुत्री के विवाह के लिए दबंग ग्राम प्रधान रामकिशन से बारात घर को खाली करने एवं बारात घर से भूसा हटवाने के लिए कहा तो दबंग ग्राम प्रधान दबंगई करते हुए झगड़ा फसाद करने के लिए उतारू हो गया। ग्राम प्रधान की दबंगई से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गरीब ग्रामीण ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी को लिखित शिकायत पत्र देकर पुत्री के विवाह के लिए गांव के बारात घर से भूसा हटवा कर उसे खाली कराए जाने की गुहार लगाई है।राठ क्षेत्र के टूका गांव के निवासी ग्रामीण इंद्रजीत ने बताया कि इसी माह की आगामी 28 मई को उसकी पुत्री शशि कुमारी का गांव से ही विवाह होना सुनिश्चित है। बताया कि उन्होंने वैवाहिक कार्यक्रमों हेतु एवं बारात ठहराने के लिये ग्राम प्रधान रामकिशन से शाशन द्वारा बनाये गए सार्वजनिक बारात घर से भूसा हटाने व बारात घर को खाली करने के लिए कहा तो दबंग ग्राम प्रधान ने भूसा हटाने से साफ इनकार कर दिया।इंद्रजीत ने बताया कि दबंग ग्राम प्रधान रामकिशन गांव के सार्वजनिक बारात घर में अपना भूसा रखे हुए हैं। बताया कि जब उसने अपनी पुत्री के विवाह का हवाला देकर उससे बारात घर को खाली करने के लिए कहा तो ग्राम प्रधान उसे धमकियां देते हुए झगड़ा करने के लिए उतारू हो गया। पीड़ित गरीब ग्रामीण इंद्रजीत ने आज जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी को लिखित शिकायती पत्र देकर बारातघर से भूसा हटवाकर उसे खाली कराये जाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्र त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप