गुरूवार, अप्रैल 18, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurविद्यांजली योजना के अंतर्गत मुख्य कोषाधिकारी के अनुभवों से के.वि. के विद्यार्थी...

विद्यांजली योजना के अंतर्गत मुख्य कोषाधिकारी के अनुभवों से के.वि. के विद्यार्थी हुए लाभान्वित।

न्यूज समय तक

विद्यांजली योजना के अंतर्गत मुख्य कोषाधिकारी के अनुभवों से के.वि. के विद्यार्थी हुए लाभान्वित।

कानपुर देहात ….शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय माती में शिक्षा मंत्रालय की महत्वाकांक्षी विद्यांजली योजना के अंतर्गत समुदाय से सहायता लेकर सरकारी स्कूलों में प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रयास किया गया। इसके अंतर्गत कानपुर देहात के मुख्य कोषाधिकारी के.के.पाण्डेय ने कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों के बीच अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए सफलता के मूल मंत्र बताये। उन्होंने बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु सभी विषयों को बराबर महत्व देने की बात कही। प्रश्नों के उत्तर देते समय कुछ उदाहरणों द्वारा अतिरिक्त कैसे प्रस्तुत करें ताकि परीक्षक अच्छे अंक दे इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई से भटकाने वाले साधनों से दूर रहने व उन्हें पहचानने के सारगर्भित उपाय भी बताये। ईमानदारी से पढ़ना, फोकस करना और धैर्य बनाकर रखना बहुत जरूरी बताया। बच्चों को नैतिकता का संदेश देते हुए उन्होंने समाज में सक्षम होकर जरूरत मंदों की मदद करना आवश्यक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को बड़ी सहजता से स्पष्ट किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार राय ने मुख्य कोषाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन निश्चित ही विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लायेगा। प्राचार्य ने विद्यांजली योजना को बच्चों के लिए लाभकारी बताया गया…

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप