शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशवर्धमान स्टेशन पर मरम्मत कार्य चलने के कारण हावड़ा-दिल्ली रूट बधित।

वर्धमान स्टेशन पर मरम्मत कार्य चलने के कारण हावड़ा-दिल्ली रूट बधित।

न्यूज समय तक

वर्धमान स्टेशन पर मरम्मत कार्य चलने के कारण हावड़ा-दिल्ली रूट बधित।

चन्दौली:पीडीडीयू जक्शन से हावड़ा-दिल्ली रूट पर वर्धमान रेलवे स्टेशन पर पावर और ट्रैफिक ब्लाक लिए जाने के कारण चार फरवरी को डाउन पूर्वा एक्सप्रेस और लालकुंआ एक्सप्रेस नहीं चलेगी।

इसी तरह 11 फरवरी तक वर्धमान से होकर गुजरने वाली 40 ट्रेनों का परिचालन बीच-बीच में प्रभावित होगा। इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्धमान स्टेशन पर पावर और ट्रैफिक ब्लाक के कारण चार फरवरी को रक्सौल हावड़ा, पूर्वा एक्सप्रेस, लालकुंआ, हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इसी तरह नौ फरवरी को अप पूर्वा एक्सप्रेस दस को डाउन पूर्वा एक्सप्रेस, नौ को अप और डाउन हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, सात को अप इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस और नौ को डाउन शिप्रा एक्सप्रेस, नौ को अप और 11 को डाउन पंजाब मेल, नौ को अप विभूति एक्सप्रेस और दस को डाउन विभूति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं नौ को अप और 11 को डाउन हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस, चार और 11 फरवरी को नांगल डैम से खुलने वाली डाउन और नौ फरवरी को अप कोलकाता नांगलडैम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। नौ को अप और 11 को डाउन कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसी तरह नौ को अप और 11 को डाउन कोलकाता आगरा कैंट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप