गुरूवार, मार्च 28, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुररेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से की 12 लाख...

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से की 12 लाख की ठगी।

न्यूज समय तक

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से की 12 लाख की ठगी।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर।

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर

फतेहपुर। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से पिता-पुत्र ने 12 लाख की रकम हड़प कर ली। मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाँदा के प्रेमनगर निवासी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि वह गाजीपुर कस्बे में रहता है। उसकी ससुराल सदर कोतवाली क्षेत्र के नउआबाग निवासी गणेश प्रसाद गुप्ता के यहां है। ससुराल में शुभम द्विवेदी और उसके पिता अनिल द्विवेदी निवासी बड़ा शिवाला फतेहपुर का आना जाना था। ससुराल में उसकी मुलाकात अनिल और शुभम से हुई। शुभम ने कहा कि उसके पिता रेलवे में डॉक्टर है और कई लोगों की नौकरी रेलवे में लगवा चुके हैं। कुछ समय बाद शुभम ने उसके घर गाजीपुर आकर रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और बदले में 15 लाख रुपयों की मांग की। युवक उसके झांसे में आ गया उसने शुभम को तीन लाख रुपया नगद और अपने कागजात दे दिया। धीरे धीरे उसने शुभम के खाते में 12 लाख 15 हजार रुपया ट्रांसफर कर दिया। शुभम ने बताया कि उसका फार्म भर दिया गया है। इंटरव्यू के लिए जब बुलाया जाएगा तो वह बताएगा। 22 नवम्बर 2022 को शुभम ने बताया कि इलाहाबाद में 23 नवम्बर को इंटरव्यू है। युवक 23 को इलाहाबाद पहुंचा और जानकर की तो पता चला कि कोई इंटरव्यू नहीं है। शुभम ने बताया कि इंटरव्यू कैंसिल हो गया है। इसके बाद शुभम ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। जब उसे धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उसने गाजीपुर थाने में और एसपी से शिकायत की। कोई कार्रवाई नही होने पर कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप