गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurराष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई प्री-ट्राॅयल बैठक।

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई प्री-ट्राॅयल बैठक।

न्यूज समय तक

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई प्री-ट्राॅयल बैठक।

उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिव/ एडीजे श्री निजेंद्र कुमार ने की।

कानपुर देहात ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में 13 मई 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अपर जिला जज ने जनपद के अधिकारियों के साथ प्री ट्रायल बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं बैठक में शामिल नहीं होने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज निजेन्द्र कुमार ने मंगलवार को 13 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौता के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किए जाने को लेकर अधिकारियों के साथ प्री ट्रायल बैठक की।बैठक में उपजिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत/नगर पालिका के चुनाव परिणाम दिनांक-13 मई.2023 को घोषित होने है। इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत मे राजस्व न्यायालय में विचाराधीन वादो का निस्तारण किये जाने मे अधिकतम प्रयास किया जायेगा।वहीं बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत खण्ड- पुखरायां, झींझक, रनिया तथा नगर पंचायत/नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, पुखरायां, अकबरपुर, रनिया, श्रम अधिकारी पर अपर जिला जज ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।अपर जिला जज ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रचार-प्रसार में सरकारी धन का खर्च होता है। यदि किसी प्रकार की कोर्इ उदासीनता जनपद स्तर पर बरती जाएगी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । बैठक में उपजिलाधिकारी भोगनीपुर-महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी-चन्द्र भूषन सिंह, तहसीलदार रसूलाबाद-राज कुमार, भोगनीपुर-अनीता देवी, डेरापुर-लखन सिंह, सिकन्दरा-पूर्णिमा सिंह, अकबरपुर-डा० रवीन्द्र मिश्र उपस्थित रहें।इनसेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानुपर देहात में कार्यरत डिफेन्स काॅउसिल में अध्यक्ष संजय शुक्ला, डिप्टी बबिता मिश्रा, असिस्टेंट जितेश एवं सिद्घातं की पैरवी से मूसानगर क्षेत्र के जानलेवा हमला के 37 साल पुराने एक मामले में आरोपी 85 वर्षीय वृद्घ निर्धन हरि गोविन्द ग्राम बमरौली घाट, थाना-देवराहट मे दोषमुक्त कराया गया है। उक्त वृद्ध व्यक्ति ने न्याय पर भरोसा होने के लिए पीड़ित अवस्था में धन्यवाद दिया और यह दुःख भी प्रकट किया कि लम्बे समय पर ही सही परन्तु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से न्याय प्राप्त कराया गया है।इनसेटजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज निजेंद्र कुमार द्वारा उच्चतम न्यायालय व समस्त उच्च न्यायालय के निर्णयों के द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों ,वादकारियों व अधिवक्ताओं एवं सरकारी विभागों में विधिक जागरूकता लाने के लिए ऑनलाइन प्रणाली का डेमो वीडियो लिंक 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक प्रचार प्रसार किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी तहसीलदार व अधिवक्ता संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री को पत्र लिखकर प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप