शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशयूपी बोर्ड:27 अप्रैल से पहले आएगा रिजल्ट।

यूपी बोर्ड:27 अप्रैल से पहले आएगा रिजल्ट।

न्यूज समय तक

यूपी बोर्ड:27 अप्रैल से पहले आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट।

समय से पहले मूल्यांकन पूरा करने के बाद बोर्ड ने तैयारी तेज की।

आधी रात तक परिणाम बनवाने में स्वयं जुटे हैं सचिव

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। समय से पहले मूल्यांकन पूरा करवाने वाला यूपी बोर्ड अबकी रिजल्ट देने में रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। पिछले 12 सालों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम सबसे जल्द 2019 में 27 अप्रैल को घोषित किया गया था। सूत्रों की मानें तो इस बार 27 अप्रैल से पहले 10वीं-12वीं का रिजल्ट आ सकता है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल स्वयं आधी रात तक परिणाम बनवाने में जुटे हैं। प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों से गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा कर रहे हैं। कई केंद्र व्यवस्थापकों ने ओएमआर शीट भेजने की बजाय काउंटरफॉइल भेज दी है। उसका मिलान कराते हुए रिजल्ट अपडेट कराया जा रहा है, ताकि अपूर्ण परिणाम न रहे। गौरतलब है कि प्रदेशभर के 258 केंद्रों पर हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 31 मार्च को पूरा हो गया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप