शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमऔरैयामुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत सहायकों की बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत सहायकों की बैठक सम्पन्न

न्यूज समय तक

तीन पंचायत के प्रधानों को जारी किया नोटिस,अजीतमल में विकास कामो में रुचि न लेने पर कार्रवाई, बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने पर दिया जोर

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता न्यूज समय तक

अजीतमल,औरैया। आज गुरुवार को अजीतमल ब्लाक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सहायकों की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड पर जोर दिया गया।बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से जिला सूचना प्रवर्तक आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार ने बताया कि सभी लोगो का डाटा ऑनलाइन मौजूद है। उसी डाटा के आधार पर पंचायत सहायकों को काम करना है और लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाना है। पात्र व्यक्ति के पास हर हाल में आयुष्मान कार्ड होना चाहिये। वही मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से पंचायत सहायकों को मानदेय न देने की शिकायतें मिल रही है। उन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुये ग्राम पंचायत गौहानी कला , हजरतपुर एवं गंगदासपुर के प्रधानों को धारा 95 छ के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया।इन पंचायतों के प्रधानों पर विकास कार्यों में रुचि न लेने के साथ – साथ एक वर्ष से पंचायत सहायकों का मानदेय न देने का आरोप है। वही मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानों के जबाब से संतुष्ट न होने पर होने अधिकार भी सीज किए जा सकते है। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक जिम्मेदारी से अपने कामों का निर्वहन करें। वही कहा कि यदि कोई पंचायत सहायक 10 से 5 बजे तक कही जाता है। तो वह पंचायत भवन में रखे रजिस्टर में अंकित करेगा। उन्होंने कहा कि गांव के लोगो को जागरूक भी करना है कि आवास योजना के नाम पर ऑन लाइन फ्रॉड हो रहा है। उससे बचना हैवही मीटिंग में 68 पंचायत सहायकों मे 35 पंचायत सहायक अनुपस्थिति रहे। जिनका वेतन रोकने का निर्देश दिये। वही इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अवधेश यादव , अतुल तोमर , योगेश कुमार , रवि यादव , गवेन्द्र पाल आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप