शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमबलरामपुरमिशन लाइफ के अन्तर्गत अधिक से अधिक जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित कराएं

मिशन लाइफ के अन्तर्गत अधिक से अधिक जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित कराएं

न्यूज समय तक

न्यूज़ समय तक बलरामपुर ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट

मिशन लाइफ के अन्तर्गत अधिक से अधिक जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित कराएं जाए-डीएफओ

दिनांक 02 जून, 2023बलरामपुर। प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग एम0 सेम्मारन ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी का ‘‘मिशन लाइफ’’ की अवधारणा के अन्तर्गत उपलब्ध संसाधनों के विनाशकारी उपभोग के स्थान पर विवेकपूर्ण व समझदारी उपयोग को जन-अभियान बनाये जाने हेतु आवाहन किया गया है। मिशन लाइफ जीवन शैली में परिवर्तन कर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने एवं शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने का मूलमंत्र है। भारत के स्वतंत्रता प्राप्त के 75वें वर्ष में मिशन लाइफ अभियान के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा 07 बिन्दुओं के अन्तर्गत कुल 75 गतिविधियाँ चिन्हित की गयी है, जिसमें ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी, सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाना, अपशिष्ट कम करना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देश दिये गये है कि 05 जून, 2023 विश्व पर्यावरण दिवस पर तथा उसके पूर्व में सभी विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाए। मिशन लाइफ से सम्बन्धित क्रिएटिव, वीडियों, लोगो, नोेलेज मेटेरियल आदि पोर्टल https://missionlife.moefe-nic.in/ पर उपलब्ध है, जिन्हें डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग मिशन लाइफ एक्टीविटीज के कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन कराते हुये कार्यक्रमों की जीओ टैग फोटो और वीडियो पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा बनाये गये merilife.org पोर्टल पर अपलोड कराएं तथा जनपद स्तर पर मिशन लाइफ के अन्तर्गत अधिक से अधिक जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित करते हुये जन सामान्य को पर्यावरण के साथ जीवनशैली अपनाने हेतु बेहतर संदेश देते हुये जागरूक किया जाए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप