शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशमानसिक अशक्त महिला को पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास कर परिजनों को किया...

मानसिक अशक्त महिला को पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास कर परिजनों को किया सुपुर्द।

न्यूज समय तक

(जिलानी लियाकती)// विशेष संवाददाता// न्यूज़ समय तक

“जब घर से भटके फिर खाकी बनी सहारा।

उत्तर प्रदेश जनपद एटा ट्विटर के माध्यम से जानकारी में आई मानसिक अशक्त महिला जो ग्वालियर (म0प्र0) की रहने वाली थी, पिलुआ पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास कर परिजनों को किया सुपुर्द, आमजन ने की सराहना, परिजनों ने कहा “शुक्रिया खाकी” ट्विटर के माध्यम से सोशल मीडिया सेल एटा को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला सिकंदराराऊ मार्ग ग्राम भदुआ के सामने भटक रही है इस सूचना पर थानाध्यक्ष पिलुआ द्वारा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचकर उस महिला को जो कि मानसिक रूप से अशक्त प्रतीत हो रही थी महिला आरक्षी मदद से थाने पर लाकर प्रेमपूर्वक पूछने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला सुल्ताना उर्फ मीना पत्नी फूला निवासी गोलपाडिया तिगरा रोड पुलिस चौकी के पास थाना जनागंज जिला ग्वालियर, म.प्र. की रहने वाली है जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है संबंधित थाने के माध्यम से उसके परिजनों से संपर्क कर वीडियो कॉल पर पहचान कराई गई, जिसके फलस्वरूप महिला के परिजन पति फूला, पुत्र सोनू व अन्य लोग आए जिन्हें महिला ने पहचान लिया है। महिला को उसके परिवारीजन को सुपुर्द कर थाना पिलुआ से सकुशल रवाना किया गया। एटा पुलिस के इस मानवीय कार्य की महिला के परिजन तथा वहां उपस्थित लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप