शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमबलरामपुरमाननीय जज एनजीटी की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण की बैठक संपन्न

माननीय जज एनजीटी की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण की बैठक संपन्न

न्यूज समय तक

न्यूज़ समय तक बलरामपुर ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट

माननीय जज एनजीटी डॉ अफरोज अहमद की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण की बैठक संपन्न

झीलों को किया जाए संरक्षित -माननीय जज एनजीटी अफरोज अहमद

दिनांक – 5 जून 2023 माननीय जज एनजीटी डॉ अफरोज अहमद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार,पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या उपस्थित रहे।बैठक में माननीय जज डॉ अफरोज अहमद द्वारा सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सॉलिड वेस्ट का डिस्पोजल शतप्रतिशत किए जाने एवं उनका सैग्रीगेशन किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं में डोर टू डोर कलेक्शन किया जाए। 120 माइक्रोन से नीचे के प्लास्टिक पर सख्ती से रोक लगाई जाए। उन्होंने मेडिकल वेस्ट के निस्तारण पर विशेष जोर दिया कहा कि मेडिकल वेस्ट जमीन में ना दबाया जाए। नियमानुसार निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाए जिससे कि शहर की सुंदरता एवं वायु की गुणवत्ता सुधरेगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ग्राउंड वाटर के दोहन को लेकर नियम बनाए जाए। इसके लिए अस्पतालों में ग्राउंड वाटर के दोहन को मापने के लिए पानी के मीटर लगाया जाए।उन्होंने कहा कि जनपद में कई झील है उनको संरक्षित किया जाए। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं जो कि सराहनीय है।इस अवसर पर पर्यावरण दिवस पर उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एसडीओ वन विभाग,सीएमओ डॉ सुशील कुमार,जीएम चीनी मिल राजीव अग्रवाल, माइनिंग अधिकारी डॉ अभय रंजन, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप