शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurमनोरोग चिकित्सक ने लोगों को किया जागरूक।

मनोरोग चिकित्सक ने लोगों को किया जागरूक।

न्यूज समय तक

जनपद के जिला अस्पताल में मनोरोग चिकित्सक ने सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी के प्रति लोगों को किया जागरूक।

कानपुर देहात… बुधवार को विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जनपद कानपुर देहात के जिला अस्पताल पुरुष में मनाया गया…. इस दौरान जनपद कानपुर देहात के मनोरोग चिकित्सक डॉ धर्मवीर चौधरी द्वारा सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया…. जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के आधार पर बुधवार को जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जनपद के जिला अस्पताल में बुधवार को विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस मनाया गया… इस मौके पर जनपद में पदस्थापित मनोरोग चिकित्सक डॉ धर्मवीर चौधरी ने मौजूद लोगों को सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जन सामान्य को जागरूक किया गया… श्री चौधरी ने उपरोक्त मौके पर कहा कि मनोरोग से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए जनपद कानपुर देहात के जिला अस्पताल की ओपीडी में वह प्रत्येक कार्य दिवस में नियमित रूप से मौजूद रहते हैं… इस अवसर पर जिला अस्पताल के डॉ अनुज शुक्ला ने कान ,नाक, गला से संबंधित तमाम प्रकार की बीमारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन कान नाक गला की बीमारियों से ग्रसित लोगों को बेहतरीन किस्म का उपचार दिए जाने की व्यवस्थाएं हैं कान नाक गला की बीमारियों से संबंधित मरीज उनसे प्रत्येक कार्य दिवस में निसंकोच संपर्क कर सकते हैं… जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर खालिद रिजवान ने इस मौके पर मनोरोग चिकित्सक डॉ धर्मवीर चौधरी तथा कान नाक गला के स्पेशलिस्ट डॉक्टर आर के. चौबे, डॉक्टर अनुज शुक्ला, फिजीशियन डॉ प्रतीक सक्सेना, डॉक्टर आराधना जी, तथा आंखों के डॉक्टर हर्षवर्धन जी के बेहतरीन चिकित्सीय अनुभव की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल की ओपीडी में नियमित रूप से उपरोक्त चिकित्सकों की जन सामान्य को मिल रही सेवाएं प्रशंसनीय है वही उपरोक्त चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार करते समय मरीजों के प्रति अपनेपन का व्यवहार किए जाने की कार्यशैली भी प्रशंसनीय है….सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में भी बुधवार को विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस मनाया गया इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आईएच खान, डॉक्टर शिवम तिवारी, डॉक्टर आनंद गुप्ता, डॉ अरुणेंद्र प्रताप सिंह, डॉ मनीष जी, डॉक्टर मुनीश जी द्वारा जन सामान्य को सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी के बारे में तथा विभिन्न प्रकार के संचारी रोगों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया….

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप