गुरूवार, अप्रैल 18, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurमतदान कार्मिको को हिन्दी भवन में किया गया प्रशिक्षित।

मतदान कार्मिको को हिन्दी भवन में किया गया प्रशिक्षित।

न्यूज समय तक

नगर निकाय समान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत मतदान कार्मिको को हिन्दी भवन में किया गया प्रशिक्षित।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर कार्मिको को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

कानपुर देहात नगर निकाय सामान्य-2023 को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा हिन्दी भवन अकबरपुर में मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी नेहा जैन ने कार्मिको सम्बोधित करते हुये कहा कि सकुशल व पारदर्शी ढंग से मतदान को सम्पन्न कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों की हैं। उन्होने कहा कि निडर होकर पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान सम्पन्न कराये किसी भी विपरीत परिस्थिति में पूरा प्रशासन मतदान कार्मिको के साथ हैं। उन्होने कहा कि मतपेटिकाओं को भली भॉंति संचालन करना सीख ले, मतदान कक्ष में सी0सी0टी0वी0 कैमरा व वीडियोग्राफी नियमित रूप से संचालित करायें। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन अक्षरशः सुनिश्चित कराया जाय। प्रथम पाली में पीठासीन कार्मिकों में 375 में 4 अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में मतदान कार्मिक प्रथम 375 में 7 अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सौम्या पाण्डेय ने कहा प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कार्मिक बैलेट बाक्स खोलने सील करने मतदान के दौरान विभिन्न प्रपत्रो को सही तरीके से भरने आदि के बारे में भली भाति जानकारी प्राप्त कर ले तथा पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ ले। उन्होने कहा कि जितने ही अच्छी तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे चुनाव उतने ही बेहतर ढंग से सम्पादित होगा। उन्होने कहा कि चुनाव को सम्पन्न कराना मतदान कार्मिको के महत्वपूर्ण भूमिका हैं। अतएव सभी कार्मिक गम्भीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव सहित अन्य प्रशिक्षकों के द्वारा पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि पीठासीन अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के प्रभारी अधिकारी होगे। मतदान सामाग्री प्राप्त करने से जमा करने तक पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे एवं अन्य मतदान अधिकारी पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होने कहा कि किसी मतदाता को मत पत्र जारी से पूर्व प्रत्येक मत पत्र के पृष्ठ भाग पर सुभेदक चिन्ह वाली मुहर लगाना होगा। पीठासीन अधिकारी को मत पत्र जारी, मतदान समाप्ति के बाद स्थल से पोलिंग पार्टी के लौटने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह भी बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक कभी भी मतदान के दौरान मतदान स्थल पर आ सकते हैं। पीठासीन अधिकारी से अपेक्षित है कि उनके द्वारा मांगी जानकारी उन्हे विनम्रता व आदर भाव के साथ उपलब्ध करायें। प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारी एक व दो मतदान स्थल के अन्दर प्रवेश करने तथा बैंठने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इण्टर कालेज अकबरपुर में चल रहे प्रशिक्षण में पहुंचकर सभी मतदान कार्मिकों को बैलेट बाक्स खोलने, सील करने आदि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप