गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशभगवान परशुराम आदर्श ब्राम्हण धर्मशाला ट्रष्ट।

भगवान परशुराम आदर्श ब्राम्हण धर्मशाला ट्रष्ट।

न्यूज समय तक

भगवान परशुराम जयन्ती पर प्रयागराज के ब्राह्मण समाज के लोगों ने प0 राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी द्वारा चलाए गए धर्मशाला के मिशन की सराहना करते हुए कहा समाज की कुछ संस्थाये और सम्मानित ब्राम्हण परिवार के लोगों ने पुरा करने का आश्वासन के साथ साथ ऐसे पुनीत कार्य के लिये सराहना करते हुए कहा कि सभी संस्थाये इस कार्य के लिये आगे आये और प्रयागराज के धरती पर जल्द से जल्द एक भब्य धर्मशाला का निर्माण हो जिससे समाज के लोग जो प्रयागराज मे देश विदेश से यहां आते है उनके ठहरने की अच्छी व्यवस्था हो और प्रयागराज के ब्राह्मण समाज की गरिमा बनी रहे ईस कार्य के लिये कान्यकुब्ज ब्रामहण सभा के सुधिर द्विवेदी को दारागंज अलोपीबाग अल्लापुर झूसी मे जमीन तलासने की जिम्मेदारी दी गयी जिससे की कोशिश हो कि 2025 में पढने वाले महाकुम्भ से पहले भूमी पूजन का कार्य हो जिसमे समाज की सभी संस्था मिल कर ईस कार्य के लिये सभी की सहमति से उनके द्वारा सहमती लेकर एक भगवान परशुराम आदर्श ब्राम्हण धर्मशाला ट्रष्ट बने जिसमे प्रयागराज से लेकर पूरे हिन्दुस्तान से दान स्वरूप धन एकत्र जो हो लोगों के द्वारा उस ट्रस्ट मे जमा होता रहे आगे दुकानजी ने कहा कि ये ट्रस्ट मे सिर्फ समाज के तिन कार्य के लिए हि आये हुये धन की आपूर्ति करे पहला संकल्प के साथ धर्मशाला में दूसरा ब्राम्हण समाज के गरिब लडके लडकी की सादी के साथ अन्य के गरिब लडके लडकी की शादी कराना तीसरा धर्मशाला की बडी जमीन होने पर उसके द्वार पर 108 फिट की भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के लिए ही कृतसंकल्प हो ईसके उपरांत दुकानजी ने कहा प्रयागराज की जो भी संस्था है वो अपने द्वारा हमेशा जो कार्यक्रम करते आ रहे हे उसे वो सुचारू रूप से करते रहे लेकिन साल भर के प्रोग्राम में जो खर्च करती है संस्था उसमे से कुछ कटौती कर बनने मै सहयोग करे धर्मशाला जैसे पुनित कार्य मे सहयोग करे और जो शहर के सम्मानित समाज के लोगो से जमीन दान दे धन दान दे खुसी से उसके लिए सभी लोग अपने अपने हिसाब से इकट्ठा करे और प्रयागराज की धरती पर बनने वाले धर्म शाला के लिए पूरे समाज के परिवार से धन संग्रह करे उनसे सिर्फ 11 रूपये जरूर ले जिससे ईस पुनित कार्य मे सभी के थन का अंश लगे ये अभियान की सुरूवात 1 मयी से प्रारम्भ हो जब की आई पी एस के ऐक अधिकारी ने 51 हजार देने का एलान किया और जौनपुर के शिव नारायण मिश्रा ने एक महिने का अपना पूरा वेतन दान देने के लिये कहा और लोगों ने भी भरपूर दान देने के लिया कह जय परशुराम।

सेवक राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी प्रयागराज 9919144420

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप