शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरबाइक सवार होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने कुचला हालत गंभीर।

बाइक सवार होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने कुचला हालत गंभीर।

न्यूज समय तक

ड्यूटी जा रहे बाइक सवार होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने कुचला हालत गंभीर।

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर

फतेहपुर। जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के देवरी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना स्थानी पुलिस व सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई।सूचना के बाद भी जब कोई नही पहुंचा तो राहगीरों ने प्राइवेट वाहन बुला कर उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अग्निहोत्री पुरवा गांव निवासी राम प्रकाश अग्निहोत्री का 45 वर्षीय पुत्र संजय कुमार अग्निहोत्री जो सदर कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात है। उसकी ड्यूटी कलेक्ट्रेट में लगी हुई है। आज वह बाइक से ड्यूटी जाने के लिए जब घर से निकला तभी थाना क्षेत्र के देवरी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसको कुचलता हुआ निकल गया। जिससे होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस व सरकारी एंबुलेंस को दी गई। काफी समय बीतने के पश्चात भी जब वहां कोई नहीं पहुंचा। तो राहगीर व बाँदा जनपद से लखनऊ जा रहे पीएसी के जवनो ने प्राइवेट वाहन बुला कर उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जबकि प्राइवेट वाहन आने के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास चौकी इंचार्ज ज़रूर मौके पर पहुंचे। वही जिला जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर होमगार्ड की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। आपको बताते चलें दुर्घटना होने के बाद घायल होम गार्ड काफी देर तक अपने बचाव के लिए लोगों से प्रार्थना करता रहा। राहगीरों और पीएसी के जवानों ने मदद कर उसको इलाज के लिए प्राइवेट वाहन बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर सदर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास चौकी इंचार्ज जरूर मौके पर पहुंचे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप