शुक्रवार, फ़रवरी 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurबदमाशो के गोलीकांड से कांप उठा पनकी का गंगागंज

बदमाशो के गोलीकांड से कांप उठा पनकी का गंगागंज

न्यूज़ समय तक कानपुर:उत्तर प्रदेश* *रिपोर्ट: रजत शर्मा**👉कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन के पनकी थाना क्षेत्र के गंगा गंज में रियल स्टेट के कारोबारी के घर के बाहर खड़े बेटे को बाइक सवार युवकों ने बनाया अपना निशाना।**👉आरोपी युवक बाइक से गोली चलाकर हुए फुर्र..**👉रियल स्टेट कारोबारी राजू चौहान का बेटा राहुल बाल बाल बचा…**👉पिता ने कुछ लोगों पर शक जताया बताया जा रहा हैकि राहुल विधि छात्र है। उसके पिता राजू चौहान रियल स्टेट का काम करते है।* *👉मंगलवार शाम को राहुल घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी।**👉स्पोर्ट बाइक सवार बदमाशो ने चलती बाइक से मारी गोली**राहुल घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान चार बाइकों पर सवार होकर आठ लड़के आए। पहले तो वह बगल से निकल गए। उसके बाद दूसरी गली से वापस मुडकर आए और चलती* *👉बाइक पर सवार हाेकर राहुल को जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया।* *👉घटना सीसीटीवी में कैद**👉पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, राहुल के पिता राजू ने कुछ लोगों पर शक जताया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और पिता के शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।**👉रियल स्टेट कारोबारी ने बताया कि पहले भी कर चुके हैं जानलेवा हमला**👉राजू सिंह के मुताबिक इससे पहले 12 जनवरी को दबंगों ने उनके बेटे को जान से मारने की नियत से रोका था। तब भी बेटा किसी तरह से भाग निकला था। राजू सिंह ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं।*बदमाशो के गोलीकांड से कांप उठा पनकी का गंगागंज।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments