गुरूवार, मार्च 28, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमबिहारबिहारफाइलेरिया के प्रति जागरूकता पैदा कर रहे हैं पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के...

फाइलेरिया के प्रति जागरूकता पैदा कर रहे हैं पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के मेंबर ।

न्यूज समय तक

आमजनों में फाइलेरिया के प्रति जागरूकता पैदा कर रहे हैं पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के मेंबर – आशा क्लस्टर बैठक में अधिकारियों द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी व हो रही फाइलेरिया नेटवर्क मेंबर की सहभागिता- नेटवर्क मेंबर द्वारा नए फाइलेरिया रोगियों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही जानकारी- स्वास्थ्य केन्द्र में फाइलेरिया मरीजों के लिए उपलब्ध हैं सभी सुविधा कटिहार, 23 मई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आमजनों को फाइलेरिया से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ साथ फाइलेरिया मरीजों की पहचान करते हुए उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है। वहीं फाइलेरिया उन्मूलन के लिए फाइलेरिया ग्रसित मरीजों का नेटवर्क बनाया जा रहा है। जिसके द्वारा फाइलेरिया ग्रसित मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए अन्य लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सार्थक बनाने के लिए जिले के बरारी प्रखंड स्थित पूर्वी बाड़ीनगर ग्राम पंचायत में आयोजित आशा कर्मियों की मासिक क्लस्टर बैठक में “फाइलेरिया उन्मूलन” पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के नेटवर्क मेंबर उपेंद्र प्रसाद महतो ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस दौरान पेशेंट नेटवर्क मेंबर द्वारा फाइलेरिया से होने वाली अपनी पीड़ा के प्रति उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को जानकारी दी गई। इस दौरान प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) मरगूब आलम, यूनिसेफ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार जायसवाल, सीफार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमित कुमार, एएनएम रीता कुमारी, सिंजन कुमारी के साथ सभी आशा कर्मी व आंगनबाड़ी सेविकाऐं उपस्थित रहीं ।नेटवर्क मेंबर द्वारा नए फाइलेरिया रोगियों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही जानकारी :पेशेंट नेटवर्क मेंबर उपेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि नेटवर्क मेंबर द्वारा अपने क्षेत्र में फाइलेरिया ग्रसित मरीजों की पहचान कर उनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की जाती है। इसके साथ ही स्थानीय क्षेत्र में फाइलेरिया ग्रसित मरीजों का एक ग्रुप बनाया जाता है जिसके द्वारा सम्बंधित मरीजों के स्वास्थ्य की देखरेख की जाती है। इस दौरान फाइलेरिया मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से साफ सफाई, दैनिक व्ययाम एवं आवश्यक दवाइयों के उपयोग की भी जानकारी दी जाती है। इससे फाइलेरिया ग्रसित मरीज को आवश्यक लाभ मिलता और फाइलेरिया ग्रसित अंगों के नियंत्रण में सहायता होती है।स्वास्थ्य केन्द्र में फाइलेरिया मरीजों के लिए उपलब्ध हैं सभी सुविधा :प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) मरगूब आलम ने बताया कि फाइलेरिया मरीजों के बेहतर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं । नेटवर्क मेंबर द्वारा ग्रुप के सदस्यों के साथ अथवा व्यक्तिगत रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। चिकित्सकों के परामर्श के बाद अस्पताल में ही मरीजों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हो सकती है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बरारी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुशर्रफ हुसैन हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके निर्देश पर प्रखंड के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर फाइलेरिया के उपचार हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जातीहैं जिससे कि सम्बंधित मरीजों को तत्काल रूप से समय पर आवश्यक लाभ उपलब्ध हो सके।एएनएम दीदी द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपलब्ध है उपचार :यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम दीदियों द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से फाइलेरिया मरीजों का उपचार अपने स्वास्थ्य केंद्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श द्वारा कराया जाता है। फाइलेरिया मरीज द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी समय पर उपचार सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। इसके साथ ही एएनएम दीदी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान फाइलेरिया मरीजों से मिलकर हालचाल लिया जाता है, जिससे कि जरूरतमंद लोगों को समय पर आवश्यक उपचार उपलब्ध हो सके।नेटवर्क मेंबर द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन में मिल रही स्वास्थ्य विभाग को सहायता :बरारी प्रखंड के भीबीडीएस सुबोध कुमार ने कहा कि फाइलेरिया पेशेंट नेटवर्क सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में फाइलेरिया मरीजों की पहचान करने तथा नेटवर्क ग्रुप के माध्यम से आमजनों को जागरूक करने में सहायता प्रदान कर रहे हैं। नेटवर्क मेंबर द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम 2023 में भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है जो सराहनीय है। नेटवर्क मेंबर द्वारा एक दूसरे से संपर्क कर के ग्रुप का निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से नए फाइलेरिया मरीजों की खोज की जा रही और उन्हें फाइलेरिया से बचाव के लिए ग्रसित अंगों की साफ सफाई एवं एमएमडीपी एक्सरसाइज की जानकारी दी जा रही है। जो फाइलेरिया मरीजों के लिए महत्वपूर्ण है। पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सदस्यों द्वारा नियमित रूप से सम्बंधित जानकारियों का उपयोग किया जा रहा जिससे फाइलेरिया मरीजों को इसका बेहतर लाभ मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप