गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशन्यूज़ समय तक में पूरे दिन की खबरें

न्यूज़ समय तक में पूरे दिन की खबरें

[न्यूज़ समय तक

21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: देवरिया

रूबी किन्नर को बीएसपी से मिला टिकट,टिकट मिलने पर राजनीति गलियारों में मची खलबली,रामपुरकारखाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद का टिकट,रूबी के समर्थन में लगातार उतर रहा है जनसैलाब ,बाहर से भी किन्नर आकर कर रहे है प्रचार-प्रसार.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: लखनऊ अलाया अपार्टमेंट ढहने का मामला-बिल्डर याजदानी के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त ,आरोपी फहद याजदानी अब तक है फरार,आपराधिक इतिहास के आधार पर प्रशासन को भेजी रिपोर्ट.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: लखनऊ कुकरैल नाइट सफारी को मिली मंजूरी ,सेंट्रल जू अथॉरिटी की टेक्निकल कमेटी ने दी सहमति,परियोजना की स्थापना का काम होगा तेज,सीएम योगी ने पीएम का जताया आभार.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर वह ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से हराने में नाकाम रहे तो राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने, तृणमूल कांग्रेस (TMC) को अपनी टिप्पणी को लेकर अदालत जाने की भी चुनौती दी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने TMC का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: लखनऊपैरा मेडिकल संस्थानों को मान्यता देने का मामला-संस्थानों को मान्यता देने में हुआ बड़ा खेल,यूपी स्टेट पैरामेडिकल फैकल्टी की फर्जी बेवसाइट बनाई ,गोमती नगर के साइबर हाइट्स में बनाया दफ्तर,फर्जी वेबसाइट से 110 संस्थानों को दी गयी मान्यता,डिग्री की मान्यता शून्य होने से छात्रों का भविष्य खतरे में,ऑनलाईन मान्यता का ऑप्सन देकर वसूला गया पैसा,एफआईआर दर्ज कर मास्टर माइंड की तलाश।[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर में भी नौ रजिस्ट्री निकलीं फर्जी ,भूखंडों के क्रेता, विक्रेता पर दर्ज होगा मुकदमा,साथ ही आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ भी होगा केस,शिकायत पर एलडीए वीसी ने जांच के दिए थे आदेश.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: देहरादून-हेली सेवा के टिकटो की कालाबाजारी पर नकेल,सरकार ने कालाबाजारी पर रोकने को बड़ा काम किया,8 फ़र्ज़ी वेबसाईट भी स्टफ STF ने बंद करवा दी ,’टिकटों की कालाबजारी ना हो सके इसके लिए पूरी व्यवस्था’, मुख्य सचिव एसएस संधू ने दी जानकारी.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: गुजरात के गोधरा में 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने वाले 8 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. उम्रकैद की सजा काट रहे लोगों को कोर्ट से राहत मिली है. ये सभी दोषी 17 से 20 साल की सजा काट चुके हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने चार दोषियों को फिलहाल जमानत देने से इनकार कर दिया. इनको निचली अदालत ने फांसी की सजा दी थी, लेकिन बाद में हाईकोर्ट ने उम्रकैद में तब्दील कर दिया था.सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच ने गोधरा मामले में दोषियों की जमानत मामले पर फैसला किया. जमानत पाने वाले 8 दोषी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.कोर्ट ने कहा कि बेल की शर्तें पूरी कर बाकी लोगों को जमानत पर रिहा किया जाए. दोषियों के वकील संजय हेगड़े ने ईद के मद्देनजर इनको जमानत पर रिहा करने की अपील की.सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाकर 59 लोगों को जिंदा जलाए जाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अब्दुल रहमान धंतिया, अब्दुल सत्तार इब्राहिम गद्दी समेत कुल 27 दोषियों की तरफ से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई की.गुजरात सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट ने को बताया था कि यह केवल पथराव का मामला नहीं था. दोषियों ने साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी को बंद कर दिया था, जिससे ट्रेन में सवार 59 यात्रियों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे.सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि कुछ लोग कह रहे हैं कि उनकी भूमिका सिर्फ पथराव थी, लेकिन जब आप किसी बोगी को बाहर से बंद करते हैं, उसमें आग लगाते हैं और फिर पथराव करते हैं तो यह सिर्फ पथराव का मामला नहीं है.पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उन दोषियों की जमानत पर विचार नहीं किया जाएगा, जिनको निचली अदालत ने फांसी की सजा दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उम्रकैद में तब्दील कर दिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने एक आरोपी की पत्नी को कैंसर की वजह से उसकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ा दी थी.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: अप्डेट -दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. DCP (साउथ) चंदन चौधरी ने बताया कि कोर्ट परिसर में 4 राउंड फायर हुई जिसमें 3 गोली महिला को और एक मुंशी को लगी है. दोनों की हालत स्थिर है और दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में चूक नहीं है. रोज आने वाले वकीलों को हमारे सुरक्षा कर्मी पहचानते हैं इसलिए उनको जाने देते हैं. हालांकि हम इस को मज़बूत करेंगे.DCP (साउथ) चंदन चौधरी ने बताया दिसंबर में FIR दर्ज़ हुई थी जिसमें आज की घटना की पीड़िता आरोपी है. महिला ने पैसों को दोगुना करने के वादे से एक व्यक्ति (गोली मारने वाला) से पैसे लिए थे, उसी मामले को लेकर ये दोनों कोर्ट आए थे. इस महिला पर धोखाधड़ी के और भी मामले चल रहे हैं. गोली चलाने वाला व्यक्ति यहां काफी समय से वकील था और वह घटना के समय अपनी यूनिफॉर्म में था.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: बांदा-भारी बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि,किसानों की फसल को हुआ भारी नुकसान,फसल की कटाई, कतराई का चल रहा सीजन.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: लखनऊनगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के प्रयासों का हुआ असर,यूपी के स्वच्छ विरासत अभियान को मिला हडको अवार्ड ,बेस्ट प्रैक्टिसेस टू इम्प्रूव द लिविंग एन्यवारमेंट पुरस्कार,14 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश भर में चला था अभियान,75 पर्यटक स्थलों-ऐतिहासिक स्मारकों पर चला था अभियान,25 अप्रैल को नई दिल्ली में पुरस्कार दिया जाएगा.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: इलाज में देरी होने से मरीज की मौत का मामला-डिप्टी CM बृजेश पाठक ने प्रकरण का लिया संज्ञानCMO औरैया को 2 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आज साकेत कोर्ट परिसर में एक महिला पर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: कन्नौज पुलिस ने एक और शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,शातिर असलहा कारीगर अंशुल की हुई गिरफ्तारी,असलहा फैक्ट्री से 27 बने-अधबने असलहे बरामद,कारतूस और अन्य सामान भी बदमाश से बरामद,गुरसहायगंज के समधन की बगिया क्षेत्र से अरेस्टिंग,असलहा फैक्ट्री पकड़ने वाली टीम को 25 हजार इनाम.[21/4, 9:48 pm] Sahara News Network पत्रकार लखीमपुर खीरी: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी-‘आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है ईद का पर्व”ईद का पर्व अमन, चैन, सौहार्द का संदेश देता है”कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ईद मनाएं’

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप