गुरूवार, अप्रैल 18, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमअपराधन्यूज़ समय तक की प्रमुख खबरें

न्यूज़ समय तक की प्रमुख खबरें

📡📡

📡📡सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡️लखनऊ- इनकम टैक्स मुख्यालय में फर्जी नियुक्ति का मामला, हजरतगंज कोतवाली में मामले में दर्ज हुआ एफआईआर, इनकम टैक्स अधिकारी की ओर से दर्ज हुई एफआईआर, महिला प्रियंका मिश्रा पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, मामले में पुलिस ने प्रियंका मिश्रा को किया गिरफ्तार, 3 मोहरें, 6 नियुक्ति पत्र,बड़ी संख्या में अन्य दस्तावेज बरामद।

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज गुजरात दौरा, CM योगी आज गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे, एक हफ्ते में तीसरी बार सीएम का गुजरात दौरा द्वारका,कच्छ,मोरबी,सूरत जनपदों में करेंगे जनसभा, 9.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से रवाना होंगे, 11.15 बजे जामनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी,11.45 बजे द्वारका पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ,12 बजे सतवारा भुवन वाड़ी, द्वारका में जनसभा, 12.40 बजे द्वारकाधीश मंदिर दर्शन पूजन करेंगे, 2.25 बजे रापड़, जनपद कच्छ,गुजरात पहुंचेंगे सीएम, 2.40 बजे क्रिकेट ग्राउंड प्रागपुर रोड,कच्छ में जनसभा, 3.55 बजे मालिया हाइवे,हलवाड़,जनपद मोरबी में जनसभा, 6.30 बजे सूरत में रोडशो करेंगे मुख्यमंत्री योगी।

➡️प्रयागराज- मां श्रृंगार गौरी मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई, हिन्दू पक्ष की याचिका के खिलाफ HC में याचिका, मस्जिद कमेटी के वकीलों ने कोर्ट में रखा पक्ष, आज भी हाईकोर्ट में दोपहर 2 बजे से सुनवाई, वाराणसी कोर्ट ने हिन्दू पक्ष की याचिका स्वीकारी है, श्रृंगार गौरी में पूजा की मांग वाली स्वीकार की है, मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले को HC में दी है चुनौती.

➡️मुरादाबाद- MDA और ठेकेदार के सिंडिकेट का बड़ा खुलासा, ठेकेदार कक्कड़ चला रहा है अवैध निर्माण का सिंडिकेट, MDA के अभियंताओं के साथ मिलकर कर रहा खेल, बिना नक्शा पास कराये लोगों को दे रहे अवैध कब्जा, लोगों से मोटी रकम लेकर करवाते हैं अवैध कब्जा, प्राधिकरण सचिव राजीव पांडेय की जांच में खुलासा, रिपोर्ट आने के दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।

➡️मैनपुरी- आज मैनपुरी में डोर टू डोर प्रचार करेंगे अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचेंगे पार्टी कार्यालय, पार्टी कार्यालय आवास विकास, सैनिक सम्मेलन में प्रचार, सुमंत दिवाकर आवास विकास, स्टेशन रोड में प्रचार, सभी समाज के लोगों को साधने की पुरजोर कोशिश।

➡️आगरा- फीमेल डॉग के 5 बच्चे 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरे, प्रधान,ग्रामवासियों ने 8 घंटे चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, रेस्क्यू ऑपरेशन में दो बच्चों को सकुशल निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्चों की मां बाहर बैठी रही, बच्चों को जीवित देख खुश नजर आई फीमेल डॉग, ककुआ चौकी के ककरारी गांव का मामला।

➡️मुरादाबाद- डिजाइनको एक्सपोर्ट फर्म के मालिकों का कारनामा, गांगन नदी की करोड़ों रूपये की ज़मीने कब्जाई, जमीन कब्जाने के लिए गांगन नदी को बना डाला नाला, हजारों वर्ग मीटर ज़मीन पर कर डाला अवैध कब्ज़ा, गांगन नदी को पाटकर बना डाला फैक्ट्री का वेयर हाउस, नदी की ज़मीन में भराव करके बनाई जा रही है दीवारी, पीतल कारोबारी है डिजाइनको फर्म का मिलक, जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण मामले में बेबस।

➡️ललितपुर- ललितपुर में हेंडपम्प से निकल रही कच्ची शराब, पुलिस और आबकारी विभाग ने की छापेमारी, अबैध कच्ची शराब के ठिकानों पर की छापेमारी, जमीन में गाड़ कर ड्रमों में छिपाई गयी थी शराब, हैंडपम्प से शराब निकालते पकड़े गए कारोबारी, मौके से 550 लीटर कच्ची शराब की बरामद, 5 हजार किलोग्राम लहन किया गया नष्ट, 3 महिलाओं समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार, तालबेहट के सिध्दन टौरिया कबूतरा डेरा का मामला।

➡️एटा- लगातार बढ़ रही सपा पूर्व विधायक की मुश्किलें, पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के बेटे पर कार्रवाई, पूर्व विधायक के बेटे प्रमोद यादव पर प्रशासन की कार्रवाई, अलीगंज से पूर्व सपा विधायक हैं रामेश्वर सिंह यादव, गैंगेस्टर एक्ट के तहत सपा नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक के बेटे की 27 बीघा भूमि को किया कुर्क, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की भूमि को किया कुर्क, अलीगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा ने की मुनादी, अलीगंज तहसीलदार,कानूनगो,लेखपाल,पुलिस फोर्स मौजूद।

➡️सोनभद्र- शासन की खनिज टीम ने किया खनन क्षेत्रों का दौरा, खनिकर्म,भूतत्व विभाग के विशेष सचिव ने किया दौरा, भगवा समेत अन्य खनन क्षेत्रों का लिया जायजा, नयी बालू खदानों पर बालू की उपलब्धता, परमिट देखी, पत्थर खनन खनन क्षेत्र में ई-टेंडरिंग की खदानों का निरीक्षण, खान अधिकारी समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद।

➡️लखीमपुर- फूल बेचने वाले ने सदर विधायक को गाली दी, विधायक योगेश वर्मा को माली ने गालियां दी, विधायक को गाली देना माली को महंगा पड़ा, विधायक के कहने पर प्रशासनिक अमला जागा, देर रात एसडीएम टीम अतिक्रमण हटाने निकली, जगह जगह अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा, स्कूटी खड़ी करने पर फूल वाले ने गाली दी थी, शहर के संकटा देवी रोड से अतिक्रमण हटना शुरू।

➡️बांदा- रोडवेज कर्मियों का गांजा पीते वीडियो वायरल, सहकर्मी के साथ गांजा पीते नजर आ रहा रोडवेजकर्मी, रोडवेज बस के अंदर बैठकर गांजा पी रहा रोडवेज कर्मी, जनपद में आए दिन रोडवेज बसों से होते हैं हादसे, पिछले 72 घंटे में रोडवेज द्वारा हो चुके हैं दो हादसे, बांदा रोडवेज बस स्टैंड का बताया जा रहा है वीडियो.

➡️आगरा- अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक नहर में पलटी, ट्रक से बचने के चक्कर में नहर में पलटा ट्रैक्टर, हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रोहता नहर के देवरी की पुलिया के पास हादसा।

➡️रायबरेली- भारी संख्या में स्कूली बच्चे रेलवे पटरी से गुजते हैं, रेलवे की पटरियों से छात्रों के गुजरते वीडियो वायरल, वायरल वीडियो ने खोली प्रशासन की पोल, ऊँचाहार कोतवाली के रेलवे फाटक का मामला.

➡️रायबरेली- वैन व ट्रैक्टर मिक्सर मशीन की भिड़ंत, हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को एम्बुलेंस से पहुंचाया गया सीएचसी, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गूढ़ा गांव का मामला।

➡️उत्तराखंड- केदारनाथ में निर्माण को लेकर लगातार भेजी रही सामग्री, चिनूक हेलीकॉप्टर केदारनाथ में लगातार पहुंचा रहा सामग्री, एक नवंबर को चिनूक हेलीकॉप्टर नई दिल्ली से गौचर पहुंचा था, प्रतिदिन दो से तीन शटल में निर्माण सामग्री पहुंचाई जा रही, भवन निर्माण सामग्री के साथ पोकलैंड, जेसीबी भी भेजी जा रही, हेलीकॉप्टर से अन्य कई मशीनें केदारनाथ पहुंचाई जानी है।


7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡️लखनऊ- इनकम टैक्स मुख्यालय में फर्जी नियुक्ति का मामला, हजरतगंज कोतवाली में मामले में दर्ज हुआ एफआईआर, इनकम टैक्स अधिकारी की ओर से दर्ज हुई एफआईआर, महिला प्रियंका मिश्रा पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, मामले में पुलिस ने प्रियंका मिश्रा को किया गिरफ्तार, 3 मोहरें, 6 नियुक्ति पत्र,बड़ी संख्या में अन्य दस्तावेज बरामद।

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज गुजरात दौरा, CM योगी आज गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे, एक हफ्ते में तीसरी बार सीएम का गुजरात दौरा द्वारका,कच्छ,मोरबी,सूरत जनपदों में करेंगे जनसभा, 9.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से रवाना होंगे, 11.15 बजे जामनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी,11.45 बजे द्वारका पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ,12 बजे सतवारा भुवन वाड़ी, द्वारका में जनसभा, 12.40 बजे द्वारकाधीश मंदिर दर्शन पूजन करेंगे, 2.25 बजे रापड़, जनपद कच्छ,गुजरात पहुंचेंगे सीएम, 2.40 बजे क्रिकेट ग्राउंड प्रागपुर रोड,कच्छ में जनसभा, 3.55 बजे मालिया हाइवे,हलवाड़,जनपद मोरबी में जनसभा, 6.30 बजे सूरत में रोडशो करेंगे मुख्यमंत्री योगी।

➡️प्रयागराज- मां श्रृंगार गौरी मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई, हिन्दू पक्ष की याचिका के खिलाफ HC में याचिका, मस्जिद कमेटी के वकीलों ने कोर्ट में रखा पक्ष, आज भी हाईकोर्ट में दोपहर 2 बजे से सुनवाई, वाराणसी कोर्ट ने हिन्दू पक्ष की याचिका स्वीकारी है, श्रृंगार गौरी में पूजा की मांग वाली स्वीकार की है, मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले को HC में दी है चुनौती.

➡️मुरादाबाद- MDA और ठेकेदार के सिंडिकेट का बड़ा खुलासा, ठेकेदार कक्कड़ चला रहा है अवैध निर्माण का सिंडिकेट, MDA के अभियंताओं के साथ मिलकर कर रहा खेल, बिना नक्शा पास कराये लोगों को दे रहे अवैध कब्जा, लोगों से मोटी रकम लेकर करवाते हैं अवैध कब्जा, प्राधिकरण सचिव राजीव पांडेय की जांच में खुलासा, रिपोर्ट आने के दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।

➡️मैनपुरी- आज मैनपुरी में डोर टू डोर प्रचार करेंगे अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचेंगे पार्टी कार्यालय, पार्टी कार्यालय आवास विकास, सैनिक सम्मेलन में प्रचार, सुमंत दिवाकर आवास विकास, स्टेशन रोड में प्रचार, सभी समाज के लोगों को साधने की पुरजोर कोशिश।

➡️आगरा- फीमेल डॉग के 5 बच्चे 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरे, प्रधान,ग्रामवासियों ने 8 घंटे चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, रेस्क्यू ऑपरेशन में दो बच्चों को सकुशल निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्चों की मां बाहर बैठी रही, बच्चों को जीवित देख खुश नजर आई फीमेल डॉग, ककुआ चौकी के ककरारी गांव का मामला।

➡️मुरादाबाद- डिजाइनको एक्सपोर्ट फर्म के मालिकों का कारनामा, गांगन नदी की करोड़ों रूपये की ज़मीने कब्जाई, जमीन कब्जाने के लिए गांगन नदी को बना डाला नाला, हजारों वर्ग मीटर ज़मीन पर कर डाला अवैध कब्ज़ा, गांगन नदी को पाटकर बना डाला फैक्ट्री का वेयर हाउस, नदी की ज़मीन में भराव करके बनाई जा रही है दीवारी, पीतल कारोबारी है डिजाइनको फर्म का मिलक, जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण मामले में बेबस।

➡️ललितपुर- ललितपुर में हेंडपम्प से निकल रही कच्ची शराब, पुलिस और आबकारी विभाग ने की छापेमारी, अबैध कच्ची शराब के ठिकानों पर की छापेमारी, जमीन में गाड़ कर ड्रमों में छिपाई गयी थी शराब, हैंडपम्प से शराब निकालते पकड़े गए कारोबारी, मौके से 550 लीटर कच्ची शराब की बरामद, 5 हजार किलोग्राम लहन किया गया नष्ट, 3 महिलाओं समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार, तालबेहट के सिध्दन टौरिया कबूतरा डेरा का मामला।

➡️एटा- लगातार बढ़ रही सपा पूर्व विधायक की मुश्किलें, पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के बेटे पर कार्रवाई, पूर्व विधायक के बेटे प्रमोद यादव पर प्रशासन की कार्रवाई, अलीगंज से पूर्व सपा विधायक हैं रामेश्वर सिंह यादव, गैंगेस्टर एक्ट के तहत सपा नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक के बेटे की 27 बीघा भूमि को किया कुर्क, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की भूमि को किया कुर्क, अलीगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा ने की मुनादी, अलीगंज तहसीलदार,कानूनगो,लेखपाल,पुलिस फोर्स मौजूद।

➡️सोनभद्र- शासन की खनिज टीम ने किया खनन क्षेत्रों का दौरा, खनिकर्म,भूतत्व विभाग के विशेष सचिव ने किया दौरा, भगवा समेत अन्य खनन क्षेत्रों का लिया जायजा, नयी बालू खदानों पर बालू की उपलब्धता, परमिट देखी, पत्थर खनन खनन क्षेत्र में ई-टेंडरिंग की खदानों का निरीक्षण, खान अधिकारी समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद।

➡️लखीमपुर- फूल बेचने वाले ने सदर विधायक को गाली दी, विधायक योगेश वर्मा को माली ने गालियां दी, विधायक को गाली देना माली को महंगा पड़ा, विधायक के कहने पर प्रशासनिक अमला जागा, देर रात एसडीएम टीम अतिक्रमण हटाने निकली, जगह जगह अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा, स्कूटी खड़ी करने पर फूल वाले ने गाली दी थी, शहर के संकटा देवी रोड से अतिक्रमण हटना शुरू।

➡️बांदा- रोडवेज कर्मियों का गांजा पीते वीडियो वायरल, सहकर्मी के साथ गांजा पीते नजर आ रहा रोडवेजकर्मी, रोडवेज बस के अंदर बैठकर गांजा पी रहा रोडवेज कर्मी, जनपद में आए दिन रोडवेज बसों से होते हैं हादसे, पिछले 72 घंटे में रोडवेज द्वारा हो चुके हैं दो हादसे, बांदा रोडवेज बस स्टैंड का बताया जा रहा है वीडियो.

➡️आगरा- अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक नहर में पलटी, ट्रक से बचने के चक्कर में नहर में पलटा ट्रैक्टर, हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रोहता नहर के देवरी की पुलिया के पास हादसा।

➡️रायबरेली- भारी संख्या में स्कूली बच्चे रेलवे पटरी से गुजते हैं, रेलवे की पटरियों से छात्रों के गुजरते वीडियो वायरल, वायरल वीडियो ने खोली प्रशासन की पोल, ऊँचाहार कोतवाली के रेलवे फाटक का मामला.

➡️रायबरेली- वैन व ट्रैक्टर मिक्सर मशीन की भिड़ंत, हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को एम्बुलेंस से पहुंचाया गया सीएचसी, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गूढ़ा गांव का मामला।

➡️उत्तराखंड- केदारनाथ में निर्माण को लेकर लगातार भेजी रही सामग्री, चिनूक हेलीकॉप्टर केदारनाथ में लगातार पहुंचा रहा सामग्री, एक नवंबर को चिनूक हेलीकॉप्टर नई दिल्ली से गौचर पहुंचा था, प्रतिदिन दो से तीन शटल में निर्माण सामग्री पहुंचाई जा रही, भवन निर्माण सामग्री के साथ पोकलैंड, जेसीबी भी भेजी जा रही, हेलीकॉप्टर से अन्य कई मशीनें केदारनाथ पहुंचाई जानी है।


RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप