गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurन्यायिक अधिकारियों का हुआ विदाई समारोह।

न्यायिक अधिकारियों का हुआ विदाई समारोह।

न्यूज समय तक

न्यायिक अधिकारियों का हुआ विदाई समारोह।

कानपुर देहात। विगत सप्ताह हाई कोर्ट से जारी न्यायिक अधिकारियों की तबादला सूची में जनपद के पांच अपर जिला जज सहित दस न्यायिक अधिकारियों का तबादला दूसरे जनपदों में किया गया था साथ ही हाई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को सभी अधिकारियों को अपना चार्ज छोड़ने के आदेश दिए गए थे अंतिम कार्य दिवस पर सभी न्यायिक अधिकारियों का शासकीय अधिवक्ताओं व कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह में उन्हें स्मृति चिन्ह व बुकें भेंट कर विदाई दी गई। जनपद में कार्यरत पांच अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित दस न्यायिक अधिकारियों का दूसरे जनपदों में तबादला हो गया है जिसमें अपर जिला जज शैलेन्द्र कुमार वर्मा का सीतापुर जिले में व अपर जिला जज निजेंद्र कुमार का बिजनौर में तबादला होने के साथ ही अन्य न्यायिक अधिकारियों का भी अन्य जनपदों में तबादला किया गया है।न्यायिक अधिकारियों के अंतिम कार्य दिवस पर संबंधित न्यायिक कर्मचारियों सहित शासकीय अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह का आयोजन कर न्यायिक अधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह , बूकें भेंट कर उन्हें विदाई दी इस मौके पर अपर जिला जज शैलेन्द्र कुमार वर्मा की आंखे भर आई उन्होंने कहा कि मैं इस जिले का आभारी हूं कि मुझे इस जिला में अपनी सेवा देने का मौका मिला वहीं सहयोग के लिए सभी कर्मचारियों व शासकीय अधिवक्ताओं का भी आभार जताया।वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज श्री निजेंद्र कुमार का विदाई समारोह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा किया गया सभी कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह व बूकें भेंट कर विदाई दी गई।इस मौके पर पत्रकार ओमजी पाठक, पत्रकार अनूप पांडे ,सहायक शासकीय अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा , राम रक्षित शर्मा ,अमित सिंह चौहान , विकास सिंह सहित न्यायिक कर्मचारी सुजीत कुमार , राजकुमार ,दीना , कृष्णा प्रजापति ,अंकुर मिश्रा ,उपेन्द्र द्विवेदी ,हरिशंकर श्रीवास्तव ,सुबोध कटियार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप