गुरूवार, मार्च 28, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशसिरसागंजनवोदय विद्यालय में "नवांकुर"का आयोजन।

नवोदय विद्यालय में “नवांकुर”का आयोजन।

न्यूज समय तक

फिरोजाबाद ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट

गुरैया सोयालपुर सिरसागंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आज विद्यालय के वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह “नवांकुर”का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री माननीय जयवीर सिंह उपस्थित रहे । माननीय मंत्री महोदय ने सर्वप्रथम विद्यालय में क्रिकेट नेट पिच का फीता काटकर उद्घाटन किया , तत्पश्चात उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय प्राचार्या दिव्या सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत करते विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। माननीय मंत्री जी ने अपने भाषण में कहा कि नवोदय विद्यालय भारतीय संस्कृति के पोषण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।ये विद्यालय गांव के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को उत्तम शिक्षा दे रहे है ।

उन्होंने अधिकारियों को विद्यालय का औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया जिससे गुणवत्ता बनी रहे।विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस अवसर पर विद्यालय छात्र छात्राओं ने संस्कृति पर आधारित नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे कालवेलिया नृत्य पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।अथितियों में विवेक राजपूत उपजिलाधिकारी सिरसागंज, डॉ एके राजपूत सिरसागंज, इंस्पेक्टर राकेश राजपूत सिरसागंज , डॉ जितेंद्र राजपूत, पूर्व चेयरमैन ठाकुर राघवेंद्र सिंह सिरसागंज,सरिता जादौन,अनुराग श्रीवास्तव,अरविंद सिंह और अभिभावक उपस्थित रहे।प्रतिभा सिहाग,नीलम गोयल,राकेश कुमार,अभय कुमार,राजेश भदौरिया,अनुज प्रताप सिंह , डॉ हैदर अली, अनिल कुमार, आफताब अहमद,पारुल,प्रमिला, जे.के.सोनकर, सी. एस. पटेल,रणवीर सिंह ,अतुल सक्सेना आदि का विशेष सहयोग रहा ।संचालन चंद्रशेखर वर्मा जी ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप