शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurनगर के 85 वार्ड मित्रों संग सांसद पचौरी ने ली प्रथम समीक्षा...

नगर के 85 वार्ड मित्रों संग सांसद पचौरी ने ली प्रथम समीक्षा बैठक।

न्यूज समय तक

( प्रकाशनार्थ / प्रेसनोट )( दिनांक : 4 मार्च 2023 )1-

जनकल्याण की योजनाओं को जानता तक पहुंचाने का सेतु बने “वार्ड मित्र”…पचौरी

जनता वा जिम्मेदारो का जीते विश्वास , वार्ड मित्र निर्देशिका का अध्यन कर करे कार्य – पचौरी ….

नगर के 85 वार्ड मित्रों संग सांसद पचौरी ने ली प्रथम समीक्षा बैठक….

कानपुर 4 मार्च । नगर लोकसभा से संबद्ध सभी वार्डो के वार्ड मित्रों के कार्यों का आंकलन करने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए वार्ड मित्र योजना की प्रथम समीक्षा बैठक का आयोजन स्वरूप नगर स्थित बाल निकुंज कार्यालय में किया गया । अति महत्वाकांक्षी योजना ” वार्ड मित्र “की प्रथम समीक्षा बैठक में सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि वार्ड मित्र जनता के कष्टों से अवगत होने के लिए लोगो के सीधे संपर्क में आएँ तथा वे भाजपा के जिम्मेदार लोगो से भी मिले मेरी ओर से भाजपा कि होने वाली बैठकों में भी भाग लेने हेतु उन्हें शामिल किए जाने के उद्देश्य से भी एक पत्र शीघ्र भेजा जाएगा । श्री पचौरी ने कहा कि पूर्व काल में भेजी गई “वार्ड मित्र योजना निर्देशिका ” में प्रमुख 12 कार्यकारी विभागो की अनेकों योजनाओं का उल्लेख था जिन्हें पढ़कर ” वार्ड मित्र ” जन मानस को उन योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के लिए पहले ठोस कार्ययोजना बनाएं फिर लोगो से संपर्क स्थापित कर के उनकी अनेक प्रकार की समस्याओं को समझें तथा उनके त्वरित निराकरण हेतु विभिन्न विभागो से संबद्ध अधिकारियों से बातचीत करके योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुंचाने का प्रयास करें। वार्ड मित्रों ने बताया की आरंभ में सर्वे के दौरान लोगों में हिचकिचाहट रहती है तथा सबसे बड़ी समस्या आय प्रमाण पत्र सहित अनेक प्रकार के राजकीय अभिलेखों के तैयार कराने में आती है । इसके लिए उच्च स्तरीय समन्वय की आवश्कता है ।इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अनूप पचौरी ने स्पष्ट किया कि वार्ड मित्रों को आम जनता तक पहुंचने और जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण में यदि किसी प्रकार की कोई अड़चन सामने आती है तो वे स्वयं निराकरण करने की कोशिश करेगे । इसी श्रंखला में वार्ड मित्र योजना के जिला समन्वयक श्री राजेंद्र अवस्थी के अनुसार सांसद पचौरी द्वारा प्रस्तुत इस अति महत्वाकांक्षी योजना के अभी तक सार्थक परिणाम सामने आए है यह देश की पहली व अनोखी कार्ययोजना है । सांसद श्री पचौरी ने सभी वार्ड मित्रों को गले लगाकर मुंह मीठा कराते हुए होली के रंग भरे महोत्सव की शुभकामनाएं भी दी ।इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि निधीश पांडेय, दीपक शुक्ला ,अभय मिश्र , मीडिया प्रभारी कमल मिश्र ,एवं डा०हरनारायण मिश्र आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप