शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमदिल्लीदिल्ली में उतरा लाल झंडों का जन सैलाब।

दिल्ली में उतरा लाल झंडों का जन सैलाब।

दिल्ली में उतरा लाल झंडों जन सैलाब।

देश बांट कर न समाज तोड़ो,पास रखो तुम ये हुनर अपना।

आज 5 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली का रामलीला मैदान मजदूर किसान संघर्ष रैली लाल झंडों से पूरी तरह पट्टा हुआ है । पूरा रामलीला मैदान लाले लाल नजर आ रहा है । रामलीला मैदान के चारों तरफ की सड़कें लाले लाल नजर आ रहा है।

हम सूखे पत्ते नहीं , जो पेड़ से गिर जाएं, हवाओं से कह दो , अपनी औकात में रहे: अशोक ढवले

मजदूर किसान संघर्ष रैली का आह्वान .. देश को बेचना बन्द करो । समाज को बांटना बन्द करो । लोकतंत्र को खत्म मत करो ।

यह रैली केन्द्रीय सरकार की तानाशाही निजाम के खिलाफ शंखनाद है । देश में बढ़ रही महंगाई ,बेरोजगारी , आम जनता पर बढ़ रहे टेक्सो का भारी बोझ से परेशान लोगों को कोई सुविधा सरकार द्वारा नहीं दी जा रही है । दूसरी तरफ देश के कारपोरेट को देश की जनता की गाढ़ी कमाई जो बैंकों और बीमा कंपनियों में जमा है । उसे भी मोदी सरकार कारपोरेट अदाणी को दे दिया है ।

किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन को झूठे आश्वासनों को दे कर तोड़वा दिया और अब मुकर रही है । उनको एम एस पी को कानूनी दर्जा नहीं दिया गया । फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम , स्वामीनाथन कमीशन की अनुसंशाओं को लागू नहीं किया गया । उनके अनुदानों में भारी कटौती की गई है ।

खेत मजदूरों को मिलने वाले मनरेगा के 2 सौ दिन करने के बदले उनके आवंटन में 33 % कटौती कर दी गई है । उनको केरल सरकार द्वारा दी जा रही 6 सौ प्रति दिन मजदूरी और राज्यों में नही मिल रहा है ।

सरकारी नौकरियों में लगातार कटौती की जा रही है । उनके जिंदगी को निजी क्षेत्रों के हवाले किया जा रहा है । श्रम कानूनों में संशोधन कर 4 श्रम संहिता बना दिया गया । इसके खिलाफ मजदूर , खेत मजदूर , किसन नेताओं का हुंकार दिल्ली रामलीला मैदान में गूंजता रहा । रैली को सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेम लाता, महासचिव तपन सेन, किसान सभा के अध्यक्ष अशोक ढवले, महासचिव बीजू कृष्णन , उपाध्यक्ष हन्नान मौला , खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष बी विजय राघवन , महासचिव बी वेंकट, बीमा के सूर्यकांत मिश्र , केन्द्रीय कर्मचारी संघ के पराशर , अवधेश कुमार , विनोद कुमार आदि ने संबोधित किया । रैली में बिहार के किसान सभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष ललन चौधरी, प्रभुराज नारायण राव, विधायक अजय कुमार, संजय कुमार, संयुक्त सचिव अरुण कुमार , रणधीर यादव,श्याम भारती, सत्तार अंसारी ,कोषाध्यक्ष सोनेलाल , रामा यादव,चांदसी प्रसाद यादव , सीटू के बिहार सचिव गणेश शंकर सिंह, शंकर कुमार राव, नीरज बरनवाल, सुशील श्रीवास्तव ,खेतिहर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष देवेन्द्र चौरसिया, महासचिव भोला दिवाकर , म. हनीफ अंसारी , सदरे आलम , सच्चिदानंद ठाकुर , जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के बिहार के महासचिव मुना प्रसाद आदि शामिल हुए ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप