मंगलवार, अप्रैल 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurजिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित कोचिंग सेन्टर का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित कोचिंग सेन्टर का किया निरीक्षण।

न्यूज समय तक

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में संचालित कोचिंग सेन्टर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में संचालित कोचिंग सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय यू०पी०एस०सी० के छात्र-छात्राओं को भारतीय राज्य व्यवस्था पढ़ायी जा रही थी, 35 छात्र/छात्रायें उपस्थित मिले, निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन कक्षाओं में जो पढ़ाया जा रहा है, उसके नोट्स भी उपलब्ध‌ कराये जायें। कोचिंग सेन्टर को और बेहतर ढंग से संचालित किये जाने के उद्देश्य से, छात्र/छात्राओं से सुझाव मांगे जाये। कोचिंग में अंग्रेजी माध्यम के छात्र / छात्राओं हेतु पृथक से व्यवस्था की जाए एवं उनको पुस्तकें भी उपलब्ध करायी जाये, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में छात्र/छात्राओं के पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा अपना अनुभव साझा करते हुए छात्रों को मार्गनिर्देशन एवं आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाये दी गयी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप