शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurजिलाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत का लिया गया संज्ञान

जिलाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत का लिया गया संज्ञान

न्यूज समय तक

जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत का लिया गया संज्ञान, गठित की जांच समिति।

कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा त्वरित न्याय दोलाये जाने के दृष्टिगत कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, कानपुर देहात से श्रीमती दीपिका सक्सेना, संरक्षण अधिकारी संस्थानिक, निधि सचान सेन्टर मैनेजर वन-स्टाप सेन्टर, प्रतिमा श्रीवास्तव महिला कल्याण अधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ओझा संरक्षण अधिकारी गैर संस्थानिक रिचा तिवारी जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र, संदीप कुमार यादव लेखाकार, लक्ष्मी देवी स्टाफ नर्स वन स्टाप सेन्टर, ज्योति देवी कम्प्यूटर ऑपरेटर वन स्टाप सेन्टर, विद्या उत्तम स्टाफ नर्स, श्री प्रकाश कम्प्यूटर आपरेटर, पवन, देवदत्त मल्टी परपज हेल्पर, देवेन्द्र सिंह तोमर, अर्पित वर्मा आउट रीच कार्यकर्ती, सत्येन्द्र कुमार चतुर्थश्रेणी, नेहा पाल काउन्सलर ओ०एस०सी० द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षित शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांकित 17.05.2023 जो निदेशक, महिला कल्याण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ को सम्बोधित है जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया, कि जिला प्रोबेशन अधिकारी, कानपुर देहात श्री चन्द्रभूषण सिंह यादव द्वारा जिला प्रोबेशन कार्यालय कानपुर देहात में वित्तीय अनियमितताएं तथा कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ दूषित मंशा से खुलेआम कार्यालय में अमर्यादित टिप्पणी तथा अशोभनीय व्यवहार किया जाता है। उक्त प्रकरण की अत्यन्त गम्भीर प्रकृति के दृष्टिगत, वित्तीय अनियमितताएं तथा महिला अधिकारियों से अमर्यादित टिप्पणी किये जाने से सम्बन्धित 01 लगायत 05 बिन्दु अंकित किये गये हैं। उपरोक्त कर्मचारियों के द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है परन्तु उपरोक्त शिकायती प्रार्थना पत्र अन्य माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को प्राप्त हुआ है की गम्भीरता के दृष्टिगत रखते हुए जाँच हेतु टीम गठित की गई है जिसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (वि० / रा0) कानपुर देहात, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (द्वितीय) मुख्यालय, कानपुर देहात एवं वित्त एवं लेखाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, कानपुर देहात द्वारा प्रार्थना पत्र में अंकित तथ्यों (वित्तीय अनियमितता एवं महिला कर्मचारियों के साथ अमर्यादित टिप्पणी) की विस्तृत जाँच करते हुए अपनी सुस्पष्ट आख्या दिनांक 15.06.2023 तक जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप