शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर- करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर- करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।

न्यूज समय तक

लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में अधिकारी लाए प्रगति: जिलाधिकारी।

अवैध खनन व ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कर- करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने बैठक में व्यापार कर, परिवहन, आबकारी, विद्युत, खनन, तहसीलदारों द्वारा आरसी की वसूली, बैंक, सिंचाई, मंडी, नगर पालिका, स्टांप आदि विभिन्न विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा की गई। बैठक में परिवहन, बाट माप, विद्युत, मंडी मे लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्य वसूली कम पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में करें। उन्होंने कहा कि जो शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसी के सापेक्ष सभी विभाग प्रगति कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एसडीओ के साथ अभियान चलाकर चेकिंग करें, कहा कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई करें। उन्होंने सभी तहसीलदारो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि जो तहसीलदार राजस्व वसूली में आनाकानी करते हैं तो उनका वेतन रोके। इसी प्रकार बैंक, खनन अन्य विभागों की वसूली को भी बढ़ावा दिया जाए तहसीलदार वसूली पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने नगर निकाय, अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अविवादित विरासत का भी अभियान चलाकर चिन्हित करके निस्तारण कराएं अगर कोई समस्या हो तो नायब तहसीलदार, तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को सूचना दें । उन्होंने कहा कि जो पांच व दस वर्षों के दौरान ग्राम सभा की जमीन पूर्व में किसी के नाम कर दिया गया है उसमें भी कार्यवाही कर सही कराया जाए एवं पुराने वादों का निस्तारण कराएं । ग्रामसभा की जमीनों पर किसी भी तरह का कब्जा नहीं होना चाहिए इस पर प्रभावी कार्यवाही करके कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि खनिज अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ चेकिंग करके अवैध खनन व ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं किसी भी दशा में जनपद में अवैध खनन नहीं होना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी एके द्विवेदी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, आबकारी अधिकारी, परिवहनसहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप