गुरूवार, मार्च 28, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurजिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ।

न्यूज समय तक

विकास कार्यों व निर्माण कार्यों में अधिकारी लाए प्रगति अन्यथा होगी कारवाही: जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में भूगर्भ जल संचयन हेतु प्रारंभ होगा जलाभिषेक 2.0 महाअभियान।

कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष (कलेक्ट्रेट) में विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों द्वारा स्वयं में उपस्थित होकर अपने अधीनस्थों को बैठक में भेजने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा आगामी बैठक में स्वयं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूगर्भ जल संचयन को प्राथमिकता पर रखते हुए इस ग्रीष्म ऋतु में जलाभिषेक 2.0 अभियान प्रारंभ करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के सभी अधिकारी अपने अपने भवनों पर जल संचयन की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु शासी अभियंता लघु सिंचाई से संपर्क करें। उन्होंने विस्मारक नहरों के पुनः निर्माण हेतु शासन द्वारा जनपद की 14 नहरों(लगभग 64 किलोमीटर) हेतु वित्तीय स्वीकृति माह मार्च में मिलने के उपरांत कार्य को शीघ्र प्रारंभ किए जाने तथा स्थली निरीक्षण सुनिश्चित किए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत खंभों को नहरों के समीप लगाने से पूर्व एनओसी नहीं ली जाती है तथा विद्युत पोल के क्षतिग्रस्त होने की दशा में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं। जिस के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत को जांच कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की जिसमें आरटीजीएस योजना के अंतर्गत जर्जर तारों को सुद्रण किए जाने की कार्रवाई की जानी है तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत विद्युत संयोजन सही करते हुए किए जाने हैं जिसमें समस्त विद्यालयों में 121 आवेदनों को झटपट पोर्टल के माध्यम से विद्युत संयोजन किया जाना था जिसको प्राथमिकता पर सुनिश्चित किए जाने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। उन्होंने आंगनवाड़ी तथा गौशाला में भी विद्युत संयोजन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए तथा नाम निर्माणाधीन गौशाला में बार-बार कहने के बाद भी संयोजन ना किए जाने पर अधिशासी अभियंता पुखराया विद्युत को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की जिसमें उन्होंने मिलेट्स के अंतर्गत ज्वार बाजरा का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने किसान सम्मान निधि के अंतर्गत जनपद के सीमांत तथा पात्र किसानों को दिए जाने हेतु 25 मई से 10 जून तक किसान सम्मान निधि से कृषकों को जोड़े जाने हेतु विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए जिसमें उन्होंने विकासखंड स्तर पर सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत तथा पंचायत सहायक की मदद से लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अंतर्गत संचालित एंबुलेंस तथा 1962 हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि जनपद में 7 मोबाइल यूनिट उपलब्ध है जिसमें से 3 संचालित हैं तथा चार इमरजेंसी यूनिट के रूप में संरक्षित हैं। उन्होंने भूसा दान व क्रय की समीक्षा की जिसमें भूसा दान व क्रय की प्रगति मैं तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कल प्रातः 8:00 से 10:00 के मध्य अधिकारी फील्ड पर निकलें व जांच आख्या उपलब्ध कराए। उन्होंने गौशालाओं की स्थिति की समीक्षा की जिसमें खंड विकास अधिकारी मलासा के अतिरिक्त किसी भी खंड विकास अधिकारी द्वारा अभी तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कार्य सत्यापन प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य सत्यापन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की खराब प्रगति की समीक्षा की एवं कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमित समीक्षा कर सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में वृहद निर्माण कार्यों के अंतर्गत विभिन्न कार्यादायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों के निर्माण कार्य प्रारंभ है, वे संबंधित कार्यदायी संस्था से लगकर निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराएं तथा जो कार्यदायी संस्था लापरवाही कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।इसके पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में डीएफओ द्वारा पीपीटी के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण के संबंध में एवं पर्यावरण के संबंध में व गंगा समिति के बारे में जानकारी दी गई ।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय , मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता व प्रतिनिधि सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप