शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमबेतियाजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का...

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण।

न्यूज समय तक

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण।

साफ-सफाई सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने का निर्देश।

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी द्वारा आज बेतिया प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित ईवीएम वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ईवीएम रख-रखाव, सीसीटीवी कैमरे की फंक्शनालिटी, अग्नि से सुरक्षा, परिसर की सुरक्षा, साफ-सफाई, वि़द्युत कनेक्शन/वायर सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिन्दुओं का जायजा लिया गया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ईवीएम वेयर हाउस की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में ईवीएम का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे हमेशा फंक्शनल रहने चाहिए। अग्नि से बचाव हेतु सभी मानकों का अनुपालन, वेयर हाउस का पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था तथा विद्युत कनेक्शन तथा वॉयरों की नियमित रूप से जांच सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि वेयर हाउस प्रभारी-सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपरोक्त निर्देशों का दृढ़ता के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा कार्य में लगाये गये सुरक्षाकर्मियों को अच्छे तरीके से ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कार्य में लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जाय। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय सहित जदयू के जिलाध्यक्ष, शत्रुघ्न कुशवाहा, राजद के जिलाध्यक्ष, इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप